अपडेटेड 22 June 2025 at 00:03 IST

SBI Jobs 2025: एसबीआई ने CBO के दो हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें अप्लाई करने की आखिरी तारीख

एसबीआई ने CBO के दो हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप एसबीआई में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये अवसर आपके लिए है।

Follow : Google News Icon  
SBI Fixed Deposit Interest Rates
SBI के इस पद पर निकली बंपर वैकेंसी। | Image: SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करना अगर आपका सपना है, तो फिर ये पूरा होने वाला है। दरअसल, SBI ने CBO के 2600 पदों पर भर्ती निकाला है। वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो 21 जून से शुरू हो गई है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून थी। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

बता दें, जब आप आवेदन करेंगे, तो इसमें पोस्टिंग के ऑप्शन में उसी जगह को सेलेक्ट करें, जहां आप नौकरी करना चाह रहे हैं। अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं, तो फिर आपको उसी जगह पोस्टिंग मिलेगी, जिसका ऑप्शन सेलेक्ट किया था। वैकेंसी में 1066 पद अनारक्षित हैं। इसके साथ ही 387 पद एससी, 190 एसटी, 697 ओबीसी और 260 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

SBI Jobs 2025: वैकेंसी डिटेल्स

भोपाल सर्किल - एमपी, छत्तीसगढ़- 200 पद
चंडीगढ़ृ सर्किल - जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब - 80 पद
लखनऊ सर्किल- यूपी - 280 पद
नई दिल्ली - दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी - 30 पद

सैलरी से लेकर योग्यता तक... क्या-क्या जरूरी?

शुरुआत में जो बेसिक सैलरी होगी, वह 48,480, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्केल में दी जाएगी। वहीं आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त इच्छुख भी आवेदन कर सकते हैं। पद पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 30 होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु की सीमा में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।

Advertisement

सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर ऐसे करें आवेदन-

  • सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
  • अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से लॉगिन करें
  • लॉगिन करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • आपके पास एग्जाम फीस भुगतान करने का विकल्प आएगा उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सबमिट पर क्लिक करें
  • आखिर में एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

इसे भी पढ़ें: Ladyfinger Lemon Drink: खाली पेट भिंडी के पानी में नींबू डालकर पीने से क्या होता है?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 00:03 IST