अपडेटेड 16 February 2024 at 13:38 IST

SBI Clerk Prelims Result 2024: जारी हुआ एसबीआई क्लर्क एग्जाम का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2024 Out: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है।

Follow : Google News Icon  
SBI
SBI | Image: X Photo

SBI Clerk Prelims Result 2024 Out: जनवरी 2024 में हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे जारी हो चुके हैं। जो लोग एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल हुए थे वह इसका रिजल्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के परिणामों की घोषणा के साथ ही बैंक ने मुख्य परीक्षा यानी मेन्स एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी।

वहीं, एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले एसबीआई यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर करियर पोर्टल में जाएं।
  • अब होमपेज पर करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
  • यहां, 'RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी क्रेडेंशियल्स यानी कि लॉगिन आईडी आदि डालकर करके लॉग इन करें।
  • इस स्टेप के साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।
  • रिजल्ट चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के कई एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की गई थी। वहीं, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई करेंगे वही मेन्स एग्जाम देने में सक्षम होंगे। इस एग्जाम की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए कॉल लेटर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : रजनीकांत की 'पेट्टा' में काम करने के बाद आखिर क्यों शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं नवाजुद्दीन? बताई वजह
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 13:32 IST