अपडेटेड 15 July 2023 at 21:07 IST

Sawan Ke Upay: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही लव मैरिज, सावन में करें ये छोटा सा उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

क्या लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही है आपके प्यार से आपकी शादी? तो बस सावन में कर लें कुछ अचूक उपाय जल्द ही बजेगी शहनाई।

Follow : Google News Icon  
Sawan Me Love Marriage Ke Upay
Sawan Me Love Marriage Ke Upay | Image: self

Sawan Me Love Marriage Ke Upay: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस पूरे माह में कांवड़ यात्रा से लेकर पूजा पाठ और व्रत तक की खूब धूम मची रहती है। कहा जाता है भोलेनाथ को सावन का महीना बहुत ही प्रिय है, अगर कोई इस महीने में श्रद्धाभाव से उनकी पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से लव मैरेज की राह आसान हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में।

लव मैरेज के लिए सावन में करें ये उपाय

  1. अगर आप भी किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, लेकिन आपकी शादी होने में दिक्कत आ रही है तो इसके लिए आपको सावन में इस उपाय को करना चाहिए।
  2. लव मैरेज के लिए तालाब की साफ मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाएं। पान के पत्ते पर एक लौंग, इलायची रखकर शिवजी को अर्पित करें। 'ऊं गौरी शंकराय नम:' और 'ऊं पार्वतीपतये नम:' का एक माला जाप करें। इसके बाद आपको मिट्टी के सभी शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर दे। मान्यता है कि इससे मनपसंद जीवनसाथी से शादी करने की इच्छा जल्द पूरी होती है।
  3. अगर लव मैरिज में अड़चने आ रही है तो प्रदोष काल में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करें। देवी पार्वती को सभी 16 श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। 'ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:' मंत्र का जाप करते हुए पान के पत्ते से सिंदूर अर्पित करें।
  4. अगर आपकी शादी होने में देर हो रही तो सावन के सोमवार की शाम शिव पार्वती की मूर्ति पर 7 बार मौली बांधकर अपना बंधन कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने पर शिव समान पति मिलता है।
  5. सावन में बेलपत्र का उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा आराधना करते समय 108 बेलपत्र लें और हर बेलपत्र में चंदन से श्री राम लिखें और शिवलिंग पर चढ़ा दें।
  6. सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अगर लव मैरिज करन चाहते हैं तो इसके लिए पीले रंग के कपड़े पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। मान्यता है कि सोमवार के दिन ये उपाय करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो सकती है।

    यह भी पढ़ें... Sawan Shivratri 2023: 15 या 16 जुलाई, जानें कब मनाई जाएगी सावन की शिवरात्रि और क्या है शुभ मुहूर्त
     

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Somvati Amavasya: गरीबी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो, सोमवती अमावस्या पर अपनाएं ये अचुक उपाय!

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 July 2023 at 21:05 IST