अपडेटेड 14 February 2025 at 09:35 IST
सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी' नाम से एक यूट्यूब सीरीज की शुरू
Saurabh Bharadwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी' नाम से एक यूट्यूब श्रृंखला शुरू की।
- भारत
- 1 min read

Saurabh Bharadwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी अप्रत्याशित चुनावी हार और राजनीतिक बेरोजगारी की चुनौतियों का बेबाक ब्योरा देने के लिए 'बेरोजगार नेताजी' नाम से एक यूट्यूब शृंखला शुरू की है।
‘आप’ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शुरू की गई यह शृंखला अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे एक पूर्णकालिक नेता के भावनात्मक और पेशेवर संघर्ष की झलक प्रदान करती है।
पहले एपिसोड में भारद्वाज ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार को याद किया। चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए गए थे। उन्होंने ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जहां वह भाजपा की शिखा रॉय से हार गए थे।
भारद्वाज ने कहा, 'आठ फरवरी तक हार का विचार मेरे दिमाग में कभी नहीं आया था। हमारी सारी तैयारियों, मीडिया से बातचीत और सार्वजनिक कार्यक्रमों ने हमें निर्णायक जीत का भरोसा दिलाया था।'
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 09:35 IST