अपडेटेड 6 September 2023 at 13:22 IST
दिनदहाड़े सरपंच का अपहरण, लोगों ने किया घंटों तक चक्काजाम
पठारी इलाके के ग्राम पंचायत जाजपोन के सरपंच रीतेश जैन का जमुनिया गांव से 3 लोगों ने जबरन अल्टो गाड़ी से अपहरण कर लिया है ।
- भारत
- 2 min read

रिपोर्ट - सत्य विजय सिंह
एमपी के विदिशा के पठारी इलाके के ग्राम पंचायत जाजपोन के सरपंच रीतेश जैन का जमुनिया गांव से 3 लोगों ने जबरन अल्टो गाड़ी से अपहरण कर लिया है । इस अपहरण से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है ।
खबर में आगे पढ़ें..
- 3 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है
- करीब घंटो तक लोगों ने चक्केजाम किया
2 घंटे तक लोगों ने चक्काजाम किया
इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने व्यस्ततम फार्म चौराहे पर 2 घंटे चक्काजाम किया उसके बाद तहसीलदार अभिषेक पांडे, एसडीओपी ललित सिंह डागुर , पठारी थाना प्रभारी ऋतुराज बिंझाडे मौके पर पहुंचे । काफी देर समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त किया और तीन लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है ।
Advertisement
सरपंच को किया किडनैप
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ समय पहले यादव समाज की एक लड़की ने जैन समाज के लड़के से शादी कर ली थी , लेकिन लड़की के वापस ना आने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के रिश्तेदार सरपंच को किडनैप कर लिया , सरपंच रीतेश जैन की किडनैपिंग के विरोध में जैन समाज ने विरोध और चक्काजाम किया , पुलिस प्रशासन ने जल्द सरपंच को तलाशने का भरोसा दिया तब जाकर चक्का जाम हटाया गया है ।
हालांकि जैन समाज ने चेतावनी दी है की अगर पुलिस सरपंच को नहीं ढूंढ पाती है तो जैन समाज और लोगों के द्वारा फिर से उग्र आंदोलन किये जाने की तैयारी है ।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 6 September 2023 at 13:21 IST