अपडेटेड 14 October 2025 at 15:10 IST
Sapna Choudhary Threat: सपना चौधरी को रिजॉर्ट में घुसकर जान से मारने की धमकी, शो में जमकर हुआ बवाल और तोड़फोड़
सपना चौधरी के शो में फिर एक बार हंगामे की खबर सामने आई है। लेकिन इस बार सपना को गोली मारने की धमकी दी गई। 5 आरोपी उनके होटल के कमरे के बाहर पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ की।
- भारत
- 2 min read

Show Quick Read
Chhattisgarh Desk: छत्तीसगढ़ में सपना चौधरी से बदसलूकी का मामला सामने आया है। कोरबा में सपना चौधरी का एक लाइव शो था देखते ही देखते शो में हंगामा होने लगा जिससे शो को बीच में भी रोकना पड़ा इसके बाद, अपराधी होटल में सपना चौधरी के कमरे तक पहुंच गए, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और उन्हें गोली मारने की धमकी दी, गंदी भाषा का भी प्रयोग किया।
शो के दौरान में भीड़ ने कई बार पैसे फेंके और बार बार हुड़दंगबाजी की। सपना चौधरी ने स्थिति को भांपते हुए मौके पर शो बीच में आधा छोड़ा और वहां से होटल में अपने कमरे में चलीं गईं।
होटल रूम के बाहर पहुंचे 5 युवक, गोली मारने की धमकी
इसके बाद रात के वक्त 5 युवकों ने सपना के होटल रूम के बाहर तोड़फोड़ की और गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और रिजोर्ट मालिक मौके पर पहुंचे और सपना चौधरी की जान बचाई। आरोपियों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और CCTV का डीवीआर और 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
सपना चौधरी के शो अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले भी उनके कई शो विवादों में रह चुके हैं। इस बार भी उनके शो में हंगामा और तोड़फोड़ हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
मेरी जान जा सकती थी- सपना चौधरी
वहीं, तोड़फोड़ करने वाले दूसरे पक्ष के अनिल द्विवेदी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जब वे सपना चौधरी को सफल कार्यक्रम की बधाई देने पहुंचे, तो रिजॉर्ट कर्मियों ने उन्हें रोका और मारपीट कर उनके गले से पांच तोला सोने की चैन लूट ली।
वहीं, सपना चौधरी ने कहा कि अगर मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह मदद नहीं करते तो उनकी जान जा सकती थी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 14:59 IST