अपडेटेड 22 February 2024 at 13:38 IST

संदेशखाली हिंसा को लेकर DGP का बड़ा बयान, कानून हाथ में लेने वाले सभी व्यक्ति के खिलाफ होगा एक्शन

संदेशखाली हिंसा को लेकर डीजीपी राजीब कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कानून हाथों में लेने वालों के खिलाफ एक्शन होगा।

Follow : Google News Icon  
Section 144 imposed in Sandeshkhali
संदेशखाली | Image: Republic

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा को लेकर डीजीपी राजीब कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कानून हाथों में लेने वालों के खिलाफ एक्शन होगा। सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार संतू पान की गिरफ्तारी और फिर उसे देर रात किसी अज्ञात जगह पर ले जाए जाने के बाद उनकी पत्नी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी। इसके बाद ही डीजीपी का ये बयान सामने आया है।

जिस अंदाज में देर रात रिपब्लिक बांग्ला रिपोर्टर संतू पान की उनके परिवार को बिना जानकारी दिए शिफ्टिंग की गई तो  उनके परिवार ने सवाल उठाए। संतू पान की पत्नी ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं बीजेपी ने ममता सरकार के दमनकारी रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है।

भाजपा आईटी सेल ने भी ममता सरकार को घेरा

देर रात संतू को जिस तरह से घसीटकर ले जाया गया उसे लेकर भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर रिपब्लिक की वीडियो शेयर कर लिखा, "आधी रात के ऑपरेशन में, रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार संटू पैन को संदेसखाली पुलिस स्टेशन से एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। उनके साथ चल रहे लोगों ने चेहरे ढके हुए हैं और उनकी वर्दी पर कोई प्रतीक चिन्ह नहीं है। अगर पैन को कुछ भी हुआ तो इसके लिए अकेले ममता बनर्जी जिम्मेदार होंगी।"

क्या है संदेशखाली का मामला?

इसकी शुरुआत 5 जनवरी की एक सर्द सुबह को तब हुई जब करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के ताकतवर नेता शाहजहां शेख के संदेशखालि स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की।

Advertisement

छापेमारी के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने न केवल ईडी अधिकारियों को उसके घर में प्रवेश करने से रोका, बल्कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के सदस्यों के शहर से लगभग 74 किमी दूर गांव से भागने तक मारपीट की।

जिले के बशीरघाट उप मण्डल के अंतर्गत आने वाले संदेशखालि से जिला परिषद सदस्य शाहजहां तब से फरार है लेकिन उसके करीबियों का दावा है कि इलाके पर अब भी ‘‘उसका काफी हद तक नियंत्रण है।’’

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 09:14 IST