अपडेटेड 19 February 2024 at 15:57 IST

'500 रु में हिंदू महिलाओं का सम्मान लूट रहे...कहां है शाहजहां शेख',संदेशखाली पर लॉकेट चटर्जी का हमला

संदेशखाली को लेकर BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

Follow : Google News Icon  
Locket Chatterjee
Locket Chatterjee | Image: X@BJP4India

संदेशखाली को लेकर BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। महिलाओं पर हो रहे अत्यार को लेकर BJP सांसद ने कहा कि हिंदू महिलाओं का सम्मान लूटा जा रहा है। TMC नेता 500 रुपये में महिलाओं के सम्मान को खरीद रहे हैं और ममता बनर्जी आंख बंद कर बैठी है। आरोपी TMC नेता शेखजहां कहां छिप कर बैठा और उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई CM को यह बताना चाहिए। 


पश्चिम बंगाल से BJP सांसद  लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संदेशखाली में महिलाओं का जो अपमान हो रहा है वो किसी भी राज्य के लिए कलंक है। शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग 35 साल से हो रही है। वाम सरकार ने भी इसके खिलाफ कुछ नहीं किया और ममता आईं तो इसको और संरक्षण मिल गया।

ममता बनर्जी ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया-लॉकेट चटर्जी

संदेशखाली घटना पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ममता बनर्जी ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया है। शेख शाहजहां अभी भी फरार हैं। पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है। ममता बनर्जी बस 30% वोट चाहती हैं। हम पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हो रहा है और ममता बनर्जी चुप हैं और वह कह रही हैं कि आरएसएस यह सब कर रहा है।

BJP का 72 घंटे लंबा विरोध प्रदर्शन का ऐलान

संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा-, "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हम आने वाले दिनों में कम से कम 72 घंटे लंबा विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध का संभावित दिन 22 फरवरी है।" बता दें कि शेख ममता बनर्जी के खास मंत्री के करीबी बताया जाता है। पहले वो वाम दल नेता था फिर पाला बदल कर टीएमसी में आ गया। संदेशखाली में उसका दबदबा है और वो पश्चिम बंगाल में हुए अलग-अलग भ्रष्टाचार के मामलों में से एक राशन वितरण घोटाले में संलिप्त पाया गया।

Advertisement

इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जांच कर रहा है। इसी सिलसिले में ईडी की टीम ने छापेमारी जनवरी 2024 में छापेमारी की। उत्तर 24 परगना के ही उसके इलाके संदेशखाली के सरबेड़िया इलाके में ठिकाने पर छापेमारी करने गई केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पर तृणमूल कांग्रेस के नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इसके बाद से ही वो लापता हो गया था।

यह भी पढ़ें:PM मोदी के कल्कि धाम आगमन पर प्रमोद कृष्णम ने कही बड़ी बात

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 12:39 IST