अपडेटेड 26 February 2024 at 13:09 IST

Sandeshkhali Breaking: बंगाल पुलिस के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची BJP

संदेशखाली को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से इजाजत नहीं मिलने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है.

Follow : Google News Icon  
Calcutta HC Remarks Against Mamata Govt
कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची बीजेपी | Image: X

Sandeshkhali Breaking News: संदेशखाली में पुलिस लगातार कई रुकावटें पैदा कर रही है। बंगाल पुलिस कानून का हवाला दे प्रदर्शन करने की इजाजत भी नहीं दे रही है।  इसे गंभीर मानते हुए बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।  

वहीं एक दूसरे आदेश में कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने शेख शाहजहाँ को संदेशखाली मामले में जोड़ने का आदेश दिया। कहा है कि इस मामले में सार्वजनिक सूचना दी जाएगी। संदेशखाली मामलों में कोई स्थगन आदेश नहीं है। उसे गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं है।

संदेशखाली में जमीन जबरदस्ती कब्जाने के मामले में बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां के करीबी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक व्यक्ति के आवास से हिरासत में लिया गया। मैती को ग्रामीणों ने घेर लिया था। इसके बाद खुद को बचाने के लिए वो  चार घंटे से अधिक समय तक एक कमरे में बंद रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रामीणों से जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हम उन्हें बाद में अदालत में पेश करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि 70 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकतर शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि शाहजहां उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण और स्थानीय महिलाओं पर अत्याचार में सक्रिय रूप से शामिल था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- INDI में रार! केरल CM पिनाराई विजयन ने कांग्रेस आलाकमान पर उठाए सवाल, नेहरू को याद कर कह दी बड़ी बात

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 11:58 IST