अपडेटेड 24 April 2024 at 11:26 IST
निकल गई हेकड़ी...रोता दिखा संदेशखाली का हैवान शाहजहां शेख, बीजेपी बोली- कहां गायब हो गया स्वैग
संदेशखाली के हैवान शाहजहां शेख का एक वीडियो वायरल हुई है। इसमें वो बिलख बिलख कर रोता दिख रहा है। बीजेपी ने इस पर रिएक्ट किया है।

Sandeshkhali News: शाहजहां शेख का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने लोगों से मिल रो रहा है। इस दौरान वो पुलिस वैन में है और उसके रिश्तेदार नीचे खड़े हैं। ये वही आरोपी है जिसने अपनी गिरफ्तारी के दौरान विक्ट्री साइन दिखाया था और अकड़ के अदालत परिसर में एंट्री मारी थी। वो 29 फरवरी की बात थी और ये 23 अप्रैल की तस्वीर है। तब अकड़ थी अब बिलखता हुआ गुनहगार। यही वजह है कि बीजेपी ने इस वीडियो को देख कहा अब हेकड़ी निकल गई है।
शाहजहां को वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये वीडियो तब कैमरे में कैद हुआ जब ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे बशीरहाट उपखंड अदालत में पेश किया गया। जेल ले जाते समय वह पुलिस वैन में अपने परिवार के सदस्यों से बात करते हुए रोने लगा। उसकी हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।
निकल गई हेकड़ी- बीजेपी
शाहजहां शेख के वीडियो पर बीजेपी ने कटाक्ष किया। आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'स्वैग गायब हो गया है…ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय - बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है, जब कानून शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई नहीं आएगा। यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं…घड़ी चल रही है।'
शाहजहां शेख कौन?
शाहजहां शेख तब सुर्खियों में आया जब ईडी राशन वितरण घोटाला मामले में उससे पूछताछ करने पहुंची। तब इसके गुर्गों ने ईडी टीम पर हमला बोल उन्हें घायल कर दिया और शेख फरार हो गया। ममता बनर्जी के खास नेता के तौर पर पहचाना जाने वाला शेख संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है। ईडी पर हमले के 55 दिनों के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। इस दौरान उसके खिलाफ संदेशखाली की औरतें भी सड़क पर उतरीं। यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप भी लगाया।
Advertisement
इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया। संदेशखाली में धारा 144 लगाकर विपक्षी नेताओं को रोका गया। बीजेपी ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को जोर शोर से उठाया। ममता सरकार पर दबाव बढ़ा। इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने जब शाहजहां की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें-CBI की जारी की गई मेल ID पर दिखा संदेशखाली पीड़ितों का दर्द, 24 घंटे में 50 शिकायतें दर्ज
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 24 April 2024 at 10:37 IST