sb.scorecardresearch

Published 09:26 IST, October 12th 2024

संयुक्त किसान मोर्चा का धान खरीद में देरी के खिलाफ पंजाब में सड़क जाम का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने धान की खरीद में कथित देरी के विरोध में रविवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पंजाब में राज्यव्यापी सड़क जाम करने की घोषणा की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Farmers blockade
Farmers under the banner of Samyukt Kisan Morcha blocked the Jalandhar-Phagwara section of the Jalandhar-New Delhi National Highway near Dhanowali village for an indefinite period on Tuesday | Image: PTI

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने धान की खरीद में कथित देरी के विरोध में रविवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पंजाब में राज्यव्यापी सड़क जाम करने की घोषणा की है।एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने खरीद में देरी के लिए केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

राजेवाल ने यहां कहा, ‘‘चाहे केंद्र हो या पंजाब सरकार, दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार हैं... वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरे राज्य में सड़क जाम करने का फैसला किया है। हम ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते थे, लेकिन हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा...।’’

राज्य के चावल मिल मालिकों और कमीशन एजेंटों ने भी प्रदर्शन में किसान संगठन का साथ देने का निर्णय लिया है। राजेवाल ने कहा कि अगली रणनीति तय करने के लिए सोमवार को व्यापार मंडल और मजदूर संघों के साथ एक और बैठक की जाएगी।

Updated 09:26 IST, October 12th 2024