अपडेटेड 8 December 2024 at 14:13 IST

अबू आजमी की बात पर आया आदित्य ठाकरे को गुस्सा; हिंदुत्व पर MVA में जबरदस्त सिर फुटव्वल

आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को जवाब देते हुए उन्हें बीजेपी की बी-टीम बताया है। शिवसेना-यूबीटी के हिंदुत्व पर ठाकरे ने कहा कि हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Aditya Thackeray on Abu Azmi
आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को जवाब दिया। | Image: ANI

Maharashtra News: महाराष्ट्र में हार के बाद विपक्ष के महाविकास आघाड़ी गठबंधन में सिर फुटव्वल है। खासकर समाजवादी पार्टी और शिवसेना-यूबीटी के नेता एक दूसरे पर बरस रहे हैं। वो इसलिए कि समाजवादी पार्टी के विधायक शिवसेना-यूबीटी की बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर विचारधारा से नाखुश हैं। अबू आजमी ने इसी के चलते महाराष्ट्र में गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दी है। हालांकि फिलहाल महाविकास आघाड़ी के नेताओं में 'तू-तू, मैं-मैं' के बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को तगड़ा जवाब दिया है।

आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को जवाब देते हुए उन्हें बीजेपी की बी-टीम बताया है। शिवसेना-यूबीटी के नेता ने कहा कि प्रदेश में सपा नेता भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में कहा- 'अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन यहां के उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं। बी-टीम के रूप में काम करते हैं। उन्होंने किसकी मदद की ये जगजाहिर है लेकिन हमारा जो ट्वीट था वो साफ था। हमने कभी नहीं कहा कि हम हिंदुत्ववादी नहीं है।'

हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा- आदित्य ठाकरे

शिवसेना-यूबीटी के हिदुत्व को लेकर भी आदित्य ठाकरे ने जवाब में कहा- 'बाबरी मस्जिद के बारे में ट्वीट करें और पहले भी करते रहे हैं। हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। हम हिंदुत्व के साथ हैं। हमारा हिंदुत्व घर में चूल्हा जलाने वाला है। हाथ में काम देने वाला है। हमारा हिंदुत्व सबको एक साथ लेकर चलने वाला है। बीजेपी ने कहा था सबका साथ-सबका विकास, लेकिन असल में हम सबका साथ-सबका विकास का काम हम करते हैं।'

गठबंधन को लेकर अबू आजमी ने क्या कहा?

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कहते हैं कि हम महाविकास आघाडी से नाराज हैं। हम बाहर निकलेंगे और इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे। हमने अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंची दी है। बाबरी विध्वंस हमारे लिए ब्लैक डे है।

Advertisement

सपा विधायक रईस शेख कहते हैं- 'बाबरी मस्जिद पर उद्धव सेना के रुख से हम परेशान हैं। उद्धव ठाकरे धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को स्वीकार करके एमवीए का हिस्सा बने। हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। अगर उद्धव ठाकरे बाबरी मस्जिद पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं तो हमें इस बारे में सोचना होगा। हमने अखिलेश यादव को सूचित कर दिया है जल्द ही फैसला लेंगे।'

क्यों गठबंधन तोड़ने चाहते हैं सपा विधायक?

मामला उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के विधायक मिलिंद नार्वेकर की टिप्पणी का है। बाबरी मस्जिद के विध्वंस की प्रशंसा करते हुएउद्धव ठाकरे के निजी सहायक और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने पिछले दिन एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर थी, जो बाबरी विध्वंस को लेकर थी। मिलिंद नार्वेकर ने लिखा था- 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।' इस पोस्ट के कारण सपा भड़की हुई है। नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि सपा महाविकास अघाड़ी से अलग होने पर भी विचार कर रही है। बाबरी मस्जिद विध्वंस पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-यूबीटी के रुख को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गठबंधन छोड़ने की बात कही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का खेल खत्म! इंडी अलायंस में शरद को स्वीकार ममता की नेतृत्व क्षमता

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 14:13 IST