अपडेटेड 19 September 2025 at 22:23 IST

Sam Pitroda: 'पाकिस्तान और बांग्लादेश मुझे घर जैसा लगता है', सैम पित्रोदा के बयान पर BJP बोली- ये बाहर बैठकर देश के खिलाफ साजिश रच रहे

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश मुझे घर जैसा लगता है। इसपर BJP ने कहा कि ये बाहर बैठकर देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
sam pitroda says- rahul gandhi is not pappu
सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल। | Image: Facebook

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। मीडिया में चर्चा है कि सैम पित्रोदा ने कथित तौर पर मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि वह पाकिस्तान गए थे और वहां उन्हें घर जैसा महसूस हुआ। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी हंगामा कर रही है।

वीडियो में सैम पित्रोदा ने कहा, "मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं।" इसपर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "सैम पित्रोदा वो व्यक्ति हैं जो कांग्रेस को दिशा देते हैं तो उस व्यक्ति को पाकिस्तान घर जैसा लगता है अर्थात राहुल गांधी को पाकिस्तान घर जैसा लगता है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को पाकिस्तान घर जैसा लगता है। लेकिन हमें तो पाकिस्तान घर जैसा नहीं लगता, हमें तो पाकिस्तान शत्रु देश लगता है...ये वही सैम पित्रोदा जिन्होंने सिखों के लिए बेतुका बयान दिए...ये एक साजिश है जो देश विरोधी साजिश एक व्यक्ति देश के बाहर बैठकर रचता है और उसे एक्सीक्यूट करने के लिए कांग्रेस के नेता यहां दिल्ली में बैठे हुए हैं।"

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी के सबसे करीबी सहयोगी और नेता, पारिवारिक मित्र अंकल सैम पित्रोदा (जिन्होंने 1984 के सिख विरोधी नरसंहार के लिए 'हुआ' कहा था), जिन्होंने भारतीयों पर नस्लीय रूप से घृणित टिप्पणी की थी - कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है।"

कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रेम है: BJP

उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य क्यों है? कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रेम है। उन्होंने यासीन मलिक के ज़रिए हाफिज सईद से भी बात की! वे 26/11, समझौता एक्सप्रेस, पुलवामा और पहलगाम पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं। वे धारा 370, सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट करते हैं और हमारी सेनाओं को कमजोर करते हैं। वे सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को 80% पानी देते हैं! उन्हें पाकिस्तान से प्यार है!

Advertisement

भाजपा नेता ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस है। सैम पित्रोदा, जो भारतीयों को बांटते हैं और भारत से दूर अमेरिका में रहते हैं, उन्हें पाकिस्तान में घर मिल गया है! क्या किसी को आश्चर्य हुआ?

पित्रोदा और राहुल गांधी की सोच एक है: किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सैम पित्रोदा, राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु हैं। उनकी मानसिकता और उनके शिष्य की सोच एक जैसी है। वे हमेशा पाकिस्तान द्वारा गढ़े गए उन्हीं सिद्धांतों का बचाव करते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'मनमोहन सरकार के आग्रह पर मैंने हाफिज सईद से मुलाकात की', यासीन मलिक के दावे पर बवाल, BJP बोली- यह राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बराबर

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 22:23 IST