अपडेटेड 18 April 2024 at 20:42 IST

दो मैगजीन खाली कर दो, अंडरवर्ल्‍ड में हिट हो जाओगे...सलमान के घर फायरिंग करने वालों ने खोले राज

विक्की और सागर ने पूछताछ में बताया कि अमनोल बिश्नोई ने उन्‍हें इस काम के लिए 1 लाख रुपए एडवांस दिए थे।

Follow : Google News Icon  
Salman Khan House firing mumbai police reveals anmol bishnoi
Salman Khan House firing mumbai police reveals anmol bishnoi | Image: Instagram / PTI / ANI

Salman Khan House firing: दो मैगजीन लो और इसकी सारी गोलियां सलमान खान के घर के बाहर खाली कर दो। पर हां याद रहे किसी को लगनी नहीं चाहिए क्‍योंकि हम सिर्फ खौफ पैदा करना चाहते हैं। अगर ऐसा कर गए तो अंडरवर्ल्‍ड में ऐसा नाम होगा कि सब सलाम ठोकेंगे...। चौंकिए मत, ये किसी फिल्‍म का डायलॉग या किसी थ्रिलर नॉवेल की कहानी नहीं है। बल्‍कि ये वो लाइनें हैं जो सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों से लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कही थी।

इस हकीकत से मुंबई हिली हुई है। मंगलवार को पुलिस ने सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों विक्की गुप्‍ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

अंडरवर्ल्‍ड में नाम बना देने की लालच और 4 लाख में डील

विक्की और सागर ने पूछताछ में बताया कि अमनोल बिश्नोई ने उन्‍हें इस काम के लिए 1 लाख रुपए एडवांस दिए थे। उसने कहा था कि काम होने के बाद 3 लाख और दिए जाएंगे। इन सबके अलावा अनमोल बिश्नोई ने उनसे कहा था कि सलमान के घर पर गोलियों की पूरी दो मैगजीन खाली कर देना। इस काम को अगर ठीक से कर दिया तो अंडरवर्ल्ड की दुनिया में ऐसा नाम दिला देंगे कि सोचा भी नहीं होगा।

Advertisement

काले हिरण के शिकार मामले में सकब सिखाना मकसद

पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने इस बात का भी खुलासा किया कि बिश्नोई गैंग सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में सबक सिखाना चाहता है। गौरतलब है कि 2018 में सलमान खान को जोधपुर के पास मथानिया के बावड़ में काले हिरण के शिकार मामले में दोषी माना गया था। हालांकि, सलमान खान 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत लेकर बाहर आ गए थे।

अनमोल बिश्नोई पर एक्‍शन की तैयारी

Advertisement

सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है। बताया यह भी जा रहा है कि इसकी अनुमति के लिए मुंबई पुलिस जल्‍द कोर्ट का रुख करेगी। इसके अलावा अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी भी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- एक लाख एडवांस, 3500 रूम रेंट ओर 3 बार रेकी...सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 14:06 IST