अपडेटेड 17 January 2025 at 16:02 IST

सैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद: महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम का दावा

सैफ अली खान पर बृहस्पतिवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Saif Ali Khan-Yogesh Kadam
Saif Ali Khan-Yogesh Kadam | Image: X

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में हुए हमले के पीछे एकमात्र मकसद चोरी था तथा उन्होंने किसी अन्य पहलू से इनकार किया।

खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।

यह भी पढ़ें: 150 कमरे, मास्टर बेडरूम...सैफ अली खान का 'पटौदी पैलेस' कैसा है?

पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा संदिग्ध हमलावर से मिलता है, जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisement

हमले में किसी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे किसी भी पहलू से इनकार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद प्रतीत होता है। कदम ने बताया, "मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति से मिलता-जुलता है। पुलिस एक और व्यक्ति पर नजर रख रही है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 68 सीट लड़ रही बीजेपी, 2 छोड़ीं..आपके यहां से एनडीए का कौन प्रत्याशी?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 16:02 IST