अपडेटेड 29 November 2023 at 19:24 IST

Sai Baba Vrat: कब और कैसे करना चाहिए साईं बाबा का व्रत? जाने पूजा की विधि

Sai Baba की पूजा गुरुवार को की जाती है। मान्यता है कि इनकी पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मुरादें पूरी होती है। 

Follow : Google News Icon  
Sai Baba Vrat Kab Aur Kaise Karna Chahiye

Credit-X @PM_Narendhar
Sai Baba Vrat Kab Aur Kaise Karna Chahiye Credit-X @PM_Narendhar | Image: self

Sai Baba Vrat Kab Aur Kaise Karna Chahiye: जिस तरह से गुरुवार के दिन बृहस्पति भगवान की पूजा की जाती है, ठीक उसी तरह से इस दिन साईं बाबा की पूजा और व्रत का विधान है। कहते हैं कि साईं बाबा का सच्चे दिल से नाम लेने भर से व्यक्ति के समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है और उसकी मुरादें पूरी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी Sai Baba का व्रत करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि इसे कब और कैसे किया जाता है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • कैसे किया जाता है साईं बाबा का व्रत?
  • कब से शुरू करना चाहिए साईं बाबा का व्रत?
  • साईं बाबा पूजा की विधि क्या है?

कैसे किया जाता है साईं बाबा का व्रत?

साईं बाबा को गुरुवार का दिन समर्पित है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की कोई विशेष मनोकामना हो तो उसे बाबा की 9 गुरुवार तक लगातार विधिवत पूजा और व्रत करना चाहिए।

कब करना चाहिए उद्यापन?

जब भी आप व्रत शुरू करें, तो 5,7,9, 11 या 21 व्रत का संकल्प लें। इसके बाद मन्नत के गुरुवार पर व्रत का उद्यापन करें। उद्यापन करने के बाद इस दिन गरीबों को भोजन जरुर कराएं और सामर्थ्य अनुसार दान दें।  

Advertisement

कब से शुरू करना चाहिए साईं बाबा का व्रत?

साईं बाबा का व्रत (Sai Baba Vrat) किसी भी गुरुवार से आप शुरू कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे बाबा का व्रत सच्ची श्रृद्धा के साथ करें। तभी इस व्रत का फल मिलता है। 

यह भी पढ़ें... Margashirsha Upay: मृत्‍यु के बाद चाहते हैं बैकुंठ लोक? मार्गशीर्ष में करें कृष्ण से जुड़े ये उपाय

Advertisement

साई बाबा की पूजा विधि क्या है?

  • Sai Baba की पूजा बहुत ही साधारण तरीके से की जाती है।
  • इसके लिए किसी भी गुरुवार के दिन सुबह उठकर नहा-धोकर पीले कपड़े पहनें और साईं बाबा के समक्ष व्रत का संकल्प लें।
  • इसे बाद पूजा स्थान पर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं। उस पर साईं बाबा की तस्वीर स्थापित करें।
  • फिर बाबा को रोली, चावल और पीले फूल चढ़ाएं। घी का दीपक लगाकर साईं बाबा के व्रत की कथा पढ़ें।
  • साईं नाथ को पीलें रंग की मिठाई जैसे बेसन के लड्‌डू का भोग लगाएं। खिचड़ी का भोग साईं बाबा को अति प्रिय है।
  • आखिरी में आरती करें और प्रसाद सभी लोगों में बांट दें।
  • इस दिन दान का विशेष महत्व है। अन्न, वस्त्र का गरीबों को दान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें... Vastu Tips: आप भी करते हैं दान? वास्तु के इन छोटे-छोटे नियमों का जरूर रखें ध्यान, तभी मिलेगा लाभ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 29 November 2023 at 19:23 IST