अपडेटेड 21 March 2024 at 15:08 IST

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी, स्वास्थ्य में अब सुधार- ईशा फाउंडेशन

आध्यात्मिक जगत की जानी मानी हस्ती सद्गुरु जग्गी वासुदेव की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
File Photo of Sadhguru
सद्गुरु के स्वास्थ्य में सुधार | Image: PTI

Sadhguru health is Improving: आध्यात्मिक जगत की जानी मानी हस्ती सद्गुरु जग्गी वासुदेव की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। ईशा फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की, मस्तिष्क में 'जीवन-घातक' रक्तस्राव होने के कारण रविवार, 17 मार्च को एक निजी अस्पताल में सर्जरी की गई थी।

इससे पहले, बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सद्गुरु की बेटी राधे जग्गी ने जानकारी दी कि वह ठीक हो रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में ईशा फाउंडेशन ने कहा, "सद्गुरु अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।"

66 वर्षीय सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'मिट्टी बचाओ' और 'रैली फॉर रिवर्स' जैसे अभियान शुरू किए हैं। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को उनकी सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।’’

Advertisement

सद्गुरु ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरी खोपड़ी काट कर कुछ खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला - पूरी तरह से खाली। इसलिए उन्होंने हार मान ली और इसे फिर से जोड़ दिया। यहां मैं दोबारा जोड़ी गई खोपड़ी के साथ दिल्ली में हूं, लेकिन मस्तिष्क क्षतिग्रस्त नहीं है।”

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 15:03 IST