अपडेटेड 17 March 2025 at 20:25 IST

हर मोर्चे पर ‘बैकफुट’ पर है राजस्थान सरकार, बोले सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मोर्चे पर ‘बैकफुट’ पर है और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही है।

Follow : Google News Icon  
Sachin Pilot
sachin pilot | Image: PTI

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मोर्चे पर ‘बैकफुट’ पर है और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘पॉडकास्ट’ तो बहुत करते हैं लेकिन कभी प्रेस वार्ता नहीं करते। दौसा में पायलट ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं ने राजस्थान में जो बड़े-बड़े दावे किए थे उन सब पर राज्य सरकार विफल रही है।

राज्य सरकार के प्रदर्शन संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘तथ्यों, आंकड़ों व वास्तविकता के आधार पर राज्य सरकार ने क्या किया है? गोल-मोल भाषण देना, टीका-टिप्पणी करना यह अलग विषय है लेकिन सरकार की जिम्मेदार तरीके से जो जवाबदेही होती है उसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा..

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार में कितना खिंचाव है?.. मंत्री सदन में नहीं आ रहे, इस्तीफा दे रखा है और पता ही नहीं कौन मंत्रिमंडल में है और कौन नहीं है। चाहे वह एसआई की भर्ती हो, चाहे पेपर लीक और ‘बैकलॉग’ का मुद्दा हो, चाहे कानून-व्यवस्था का मुद्दा हो हर मोर्चे पर सरकार ‘बैकफुट’ पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और ये आवाज सरकार के अंदर से उठ रही है जो अंतर्कलह है, खिंचाव व तनाव है वह समय-समय पर सामने आता है।’’ प्रधानमंत्री मोदी के हालिया ‘पॉडकास्ट’ पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी बहुत पॉडकास्ट करते हैं, बहुत रेडियो पर बात करते हैं लेकिन कोई ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री जी मणिपुर कभी नहीं जा रहे हैं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी... चीन हमारी सीमा में घुस गया, लगातार उसका कोई स्पष्टीकरण नहीं कर रहे हैं। अमेरिका हम पर शुल्क लगा रहा है... आप दोस्ती की बात करें अच्छी बात है, लेकिन भारत के आर्थिक हितों की रक्षा आपको करनी पड़ेगी। भारत बहुत बड़ा देश है और हमें अगर अमेरिका से जबरदस्ती दुर्भावना का सामना करना पड़े तो उसका जिम्मेदार तो कोई न कोई होगा।’’

ये भी पढ़ें - Rang Panchami 2025: रंग पंचमी के दिन जरूर पढ़ें ये लाइनें, आएगी खुशी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 20:25 IST