अपडेटेड 09:37 IST, June 6th 2024
रशियन कुंवारी लड़की ढूंढ रही है इंडियन दूल्हा, इंटरेस्टेड लोग सीधे कर सकते हैं मैसेज; VIDEO VIRAL
Viral: रशियन इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें अपने लिए एक कुंवारे भारतीय दूल्हे की तलाश है।

Viral News: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल, कुछ कहा नहीं जा सकता। हर रोज ही इंटरनेट पर कुछ न कुछ फनी या मजेदार वायरल होता हुआ दिख ही जाता है, जिस पर लोगों के रिएक्शन और ज्यादा मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है। वो है एक रशियन इंफ्लुएंसर का, जो एक भारतीय दूल्हे की तलाश में है।
रशियन इंफ्लुएंसर दिनारा सोशल मीडिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें अपने लिए एक कुंवारे भारतीय दूल्हे की तलाश है। लोग उनकी इस पोस्ट पर काफी मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ अनोखे प्रपोजल का पोस्ट
सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिल रहा है कि दिनारा रेड साड़ी में एक मॉल में खड़ी हैं। उन्होंने हाथ में उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का QR कोड भी है। साथ ही लिखा हुआ है- "मुझे भारतीय पति की तलाश है।" इस पर उन्हें DM (मैसेज) करने की भी बात लिखी हुई है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दिनारा ने कैप्शन में लिखा है, "मुझे वो एक ढूंढने में मदद कीजिए।" इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बायो में लिख रहा है कि वह एक भारतीय लड़के की तलाश कर रही हैं।

लोगों ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स
दिनारा का ये अनोखा प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग काफी मजे लेते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "सॉरी, मैं तो अब शादीशुदा हूं, लेकिन बधाई..भगवान आपको एक ईमानदार और अच्छा लाइफ पार्टनर दें।" दूसरे यूजर ने कहा, "मशहूर होने के लिए लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं।" एक और लिखा ने लिखा, "मैं अभी 18 साल का हूं, तीन साल में तैयार हो जाऊंगा.. प्लीज मेरा इंतजार करें।" अन्य यूजर ने उनसे पूछा, "इंडियन हसबैंड चाहिए या इंडियन ऑडियंस।"

भारत से दिनारा को है प्यार
बता दें कि दिनारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी वीडियो में भारत को लेकर उनका प्यार साफ झलकता है। वह अक्सर ही भारत में ट्रैवल करती नजर आती हैं। वीडियो के जरिए बताती हैं कि उन्हें इंडिया कितना पसंद हैं। उन्हें साड़ी पहनना पसंद हैं। वह हाथ से खाना पसंद करती हैं और बॉलीवुड गाने भी काफी पसंद करती हैं, जो भारत के लिए उनके प्यार को दिखाता है।
पब्लिश्ड 09:26 IST, June 6th 2024