अपडेटेड 2 June 2025 at 21:45 IST

तनाव के बीच रूस के इस फैसले से पाकिस्तान की उड़ेगी नींद... S-400 मिसाइल सिस्टम की अगली खेप 2026 तक पहुंच जाएगी देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे आतंक के पनाहगार पाक की नींद उड़ने वाली है।

Follow : Google News Icon  
India to receive remaining S-400 air defence missile systems by 2026, confirms Russia
रूस भारत को देगा S-400 का दूसरा खेप। | Image: X

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावके बीच रूस ने बड़ा फैसला लिया है।  रूस भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का बाकी का खेप भेजने वाला है। रूस के इस फैसले से चीन की नींद उड़ने वाली है। नई दिल्ली के रूसी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन के अनुसार, रूस 2025-26 तक भारत को एस-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली की शेष इकाइयों की आपूर्ति करने जा रहा है। खास बात ये है कि रूस जिस एस-400 के बाकी का खेप भेजने वाला है, इसके इस्तेमाल से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को मजा चखाया था।

रोमन बाबुश्किन ने पुष्टि की कि अंतिम दो स्क्वाड्रनों के लिए अनुबंध पहले से घोषित समयसीमा के अनुरूप निर्धारित समय पर आगे बढ़ रहा है। बता दें, भारत ने 2018 में रूस के साथ एस-400 प्रणाली के पांच स्क्वाड्रनों के लिए 5.43 बिलियन अमरीकी डॉलर की डील की थी। बता दें, एस-400 लंबी दूरी पर हवाई खतरों की सीरीज को बेअसर करने में सक्षम है।

पांच में से तीन स्क्वाड्रन पहले ही भारत को मिले

बाबुश्किन ने बताया कि एस-400 सिस्टम ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान बहुत ही कुशलता से काम किया। उन्होंने कहा, "हमने सुना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए हमले के दौरान एस-400 ने बहुत ही बेहतरीन काम किया।" खास बात ये है कि रूस ने पांच में से तीन स्क्वाड्रन पहले ही भारत को दे दिया है।

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का विस्तार

सैन्य-तकनीकी सहयोग के मजबूत इतिहास पर प्रकाश डालते हुए, बाबुश्किन ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के विस्तार का संकेत दिया। उन्होंने कहा, “वायु रक्षा प्रणाली... यह सामान्य रूप से रक्षा तैयारी में हमारी साझेदारी के आशाजनक विषयों में से एक है।” उन्होंने संयुक्त परियोजनाओं, विशेष रूप से ड्रोन रोधी प्रणालियों जैसे क्षेत्रों में आगे चर्चा करने के लिए रूस की तत्परता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हम वायु रक्षा प्रणालियों पर संवाद के विस्तार की चर्चा के लिए इस साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुंबई में Zepto पर एक्शन से देश भर में छिड़ी चर्चा, किसी ने कहा- सड़ा आम तो किसी ने खराब पनीर डिलीवरी का लगाया आरोप, जनता का ऐसा रहा रिएक्शन

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 21:45 IST