अपडेटेड 1 June 2024 at 14:51 IST
Rule Change From 1st June: आज से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rule Change From 1st June 2024: एक जून यानी आज से कई सारे नए बदलाव हो रहे हैं जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है।

Rule Change From 1st June 2024: आज से नए महीने जून की शुरुआत हो चुकी है। नए महीने की शुरुआत कुछ जरूरी नियमों में बदलाव के साथ होती है। जिसका असर सीधे तौर पर आम आदमी के जेब पर पड़ता है।
ऐसे में एक जून से कुछ जरूरी नियमों में बदलाव हुए हैं। ये नए नियम आपका बजट हिलाकर रख सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं जून महीने में होने हुए इन बड़े बदलावों के बारे में।
एक जून से बदले ये नियम (Rule Change From 1st June 2024)
LPG के दाम में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं जिसके बाद आज यानी शनिवार, 1 जून 2024 को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमते जारी की गईं। जिसके अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Advertisement
SBI क्रेडिट कार्ड
सरकारी बैंक एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव किया है। जिसके मुताबिक, आज से एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।
Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए आज से नया नियम लागू किया गया है। जिसके अनुसार, एक जून से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे। मालूम हो कि अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे।
ATF के नए रेट
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने एयर टर्बाइन फ्यूल यानी हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव किया है। जिसके अनुसार, दिल्ली में एटीएफ के दाम 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मुंबई में 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 1,03,715 रुपये प्रति किलोमीटर तक दामों में कटौती की गई है।
आधार कार्ड फ्री अपडेट
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। हालांकि ये बदलाव जून की 14 तारीख से लागू होगा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 14:37 IST