sb.scorecardresearch

Published 10:14 IST, October 18th 2024

जयपुर में खीर कार्यक्रम में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 8 जख्मी; हिरासत में संदिग्ध

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडे से हुए हमले में 8 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
RSS
RSS | Image: PTI

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडे से हुए हमले में 8 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है। हमले के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

जयपुर में करणी विहार इलाके के एक मंदिर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खीर वितरण के दौरान दो लोगों ने जताई आपत्ति

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण के बाद जब श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर बांटी जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम करने पर आपत्ति जताई।

चाकू से हमले में 10 कार्यकर्ता घायल

पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले पर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 10 आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों में से छह को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो लोगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया बाधित

बता दें कि इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। हालांकि, उन्होंने गुरुवार देर रात अपना धरना वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें: R Bharat Summit: थोड़ी देर में शुरू होगा किसमें कितना है दम थीम पर 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन'

Updated 10:14 IST, October 18th 2024