अपडेटेड 19 September 2025 at 10:33 IST

'RSS ने भारत में धर्मांतरण को रोकने के लिए...', धीरेंद्र शास्त्री का संघ को लेकर बड़ा बयान, विजयादशमी पर लोगों से की ये कदम उठाने की अपील

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि RSS विजयादशमी के दिन पथ संचलन के माध्यम से एक नई क्रांति लाने की तैयारी कर रही है।

Follow : Google News Icon  

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर बात करते आ रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने इसके लिए संघ की शक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव में शामिल होने का देशवासियों से आह्वान किया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने जोर देकर कहा कि कलयुग में एकता ही शक्ति है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा आपने एक श्लोक बहुत सुना होगा। 'संघे शक्ति कलियुगे', मतलब कलयुग में संघ ही शक्ति है। एकता ही ताकत है और एकता में ही जीत है। भारत के गांव-गांव, गली-गली में धर्मांतरण को रोकने का काम यदि किसी ने किया, तो वो संघ ने किया।

संघ को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

उन्होंने संघ के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर सेवा भाव के साथ कार्य करने में संघ का योगदान अतुलनीय है। चाहे भाषा को शुद्ध करने की बात हो, वेशभूषा को संरक्षित करने की हो, भवनों को व्यवस्थित करने की हो, या फिर भोजन को सात्विक बनाने की, ये सभी कार्य संघ ने पूरे समर्पण के साथ किए हैं।"

RSS के शताब्दी समारोह पर खास तैयारी

RSS के शताब्दी समारोह पर बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में विजयादशमी के दिन पथ संचलन के माध्यम से एक नई क्रांति लाने की तैयारी है। शास्त्री जी ने सभी से इस ऐतिहासिक उत्सव में भाग लेने की अपील की। संघ के इस शताब्दी वर्ष को लेकर देशभर में उत्साह है और स्वयंसेवक अनवरत रूप से इस महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनसा देवी की पहाड़ी पर भारी भूस्खलन से नुकसान, सड़कों पर पड़ी दरारें

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 10:32 IST