अपडेटेड 16 April 2024 at 18:24 IST

RPF Bharti 2024: आरपीएफ में निकली बंपर वैकेंसी, 4660 कांस्टेबल, SI के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

RPF यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए 4660 पदों की भर्तियां निकली हुई है।

Follow : Google News Icon  
RPF Bharti 2024
RPF Bharti 2024 | Image: Republic

RPF Railway Recruitment 2024 :आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए 4660 पदों की भर्तियां निकली हुई है, जिसको लेकर आवेदन प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। बता दें आरपीएफ की भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है जो अब शुरू चुका है।  

रेलवे की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक आरपीएफ कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी है। वहीं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPF Sub Inspector) के 452 खाली पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस SC/ST, एक्स सर्विसमैन, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है और बाकि उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस 500 रुपये देनी होगी। 

फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है? 

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जांच कर सकते हैं। 

रेलवे पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आपको Constable और  Sub Inspector पद के ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद ऑनलाइन गाइडलाइन्स को पढ़े और रजिस्ट्रेशन की तरफ बढ़े।
  • अब आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और RPF Recruitment 2024 Application Form पूरा भरे।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फीस जमा करा दे।
  • आखिर में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा ले। 

आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और उम्र कितनी होनी चाहिए? 

  • आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती (RPF Constable) के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 
  • आरपीएफ एसआई (RPF SI) भर्ती के लिए एक  मान्यता प्राप्त रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल पद के लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 28 साल और SI के लिए 20 से 28 साल तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार ज्यादातर उम्र सीमा में छूट मिलनी संभव है। 

यह भी पढ़ें : मायावती का जातीय समीकरण बिगाड़ देगा INDI का खेल? BJP पर कितना होगा असर

आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए कैसे चयन होता है? 

RPF कांस्टेबल और एसआई भर्ती, दोनों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होती है। जिसके लिए सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक माप (PMT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : लखनऊ के हैं IAS Topper आदित्य श्रीवास्तव, कैसे बने टॉपर; पूरी कहानी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 18:24 IST