अपडेटेड 1 September 2023 at 16:10 IST
रॉयल एनफील्ड की ये नई बुलेट 1.74 लाख की, नए-पुराने जमाने का देती है फील, दूसरे फीचर्स भी जबरदस्त
रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी. गोविंदराजन ने कहा कि हमने रॉयल एनफील्ड बुलेट की विरासत को बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक प्रयास किया है।
- भारत
- 2 min read

भारत के बाइक मार्केट में बुलेट का क्रेज इस कदर है कि इसे बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड समय के साथ इसके डिजाइन में बदलाव लाती रही है। यूथ में भी बुलेट के प्रति काफी आकर्षण देखा जाता है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जनरेशन बुलेट लाने जा रही है। इस नए मॉडल में कंपनी ने इंजन से लेकर लुक्स तक, कई अहम बड़े बदलाव किए हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
- नेक्स्ट जनरेशन बुलेट नए J-सीरीज पर करता है काम
- 5-स्पीड गियरबॉक्स
- फ्रेश डिजाइन के साथ हो रही है पेश
एक नजर नए बुलेट के इंजन पर
कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन बुलेट नए J-सीरीज इंजन पर काम करता है। जिसमें हंटर 350, क्लासिक 350 और Meteor 350 जैसे मॉडल मिलेंगे। कंपनी नए मॉडल के इंजन को काफी मजबूती वाल क्लेम कर रही है। इसकी बनावट नए और पुराने बुलेट का फील देती है। कंपनी इस बाइक में 349 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर देगी।
वहीं सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल कर रही है। जो 6,100 आरपीएम पर लगभग 19.9 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा। कंपनी के यह मॉडल 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स होगा।
Advertisement
अन्य फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 मॉडल एक फ्रेश डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है। पुरानी डिजाइन से इसकी तुलना करें तो इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स को नए अंदाज में डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह रेट्रो लुक दिया है, इसमें एलसीडी स्क्रीन के साथ एक नया डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी राइडर को मिलेगा। अभी आ रही बुलेट में मिल रहे मौजूदा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले नई बुलेट 350 मॉडल में ज्यादा डिटेल जानकारी मिलेगी। स्विचगियर में भी बदलाव किया गया, इसमें राइडर को एक USB पोर्ट भी मिलेगा।
पांच आकर्षक रंगों में
रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 मॉडल पांच आकर्षक रंगों में खरीदने का विकल्प है। जिसमें मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून, स्टैंडर्ड ब्लैक और ब्लैक गोल्ड है। इस बुलेट के एंट्री-लेवल वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं, वहीं मिड-रेंज डुअल-चैनल ABS और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा। वहीं टॉप-स्पेक वेरिएंट में मैट और ग्लॉस ब्लैक टैंक, कॉपर और गोल्ड 3डी बैज, कॉपर पिनस्ट्रिपिंग और ब्लैक-आउट इंजन और कंपोनेंट्स मिलते हैं।
Advertisement
वहीं इसको लेकर रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी. गोविंदराजन ने कहा कि हमने रॉयल एनफील्ड बुलेट की विरासत को बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक प्रयास किया है, क्योंकि यह एक नए रूप और अवतार में और दृढ़ता से बदलाव के लिए तैयार है।
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। जानकारी है कि आम लोगों के लिए इसकी बिक्री 3 सितंबर से शुरू होगी।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 1 September 2023 at 16:03 IST