Published 00:07 IST, September 16th 2024
पिंडवाड़ा में सड़क हादसा: आठ लोगों की मौत, 18 घायल
राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गये।
राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह हादसा एक बड़ी जीप (तूफान) और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ।
पिंडवाड़ा के थानाधिकारी हमीर सिंह के अनुसार यह दुर्घटना उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा कैंटल पुलिया के पास हुआ।
उन्होंने बताया कि गलत दिशा से जा रही जीप और ट्रक में टक्कर हो गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी।
सिंह के अनुसार इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में पांच पुरुष, एक बच्चा एवं दो महिलाएं हैं। इसके अलावा 18 लोग घायल भी हुए।
उन्होंने बताया कि हताहत हुए सभी यात्री जीप (तूफान क्रूजर) में सवार थे। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Updated 00:07 IST, September 16th 2024