sb.scorecardresearch

Published 13:57 IST, September 20th 2024

Maharashtra: जालना में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की सीधी टक्कर में 6 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बीड हाईवे पर ट्रक और बस के बीच सीध टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Road Accident in Maharashtra
Road Accident in Maharashtra | Image: Republic

महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बीड हाईवे पर ट्रक और बस के बीच सीध टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादले में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घटना वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर शाहपुर के पास हुई। बस की हालात को देखकर मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) द्वारा संचालित बस की खिड़कियां तोड़कर कई घायलों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, बस गेवराई से जालना जा रही थी, जबकि घटना के समय संतरे से भरा ट्रक अंबाड से आ रहा था।  बस जैसे ही हाईवे पर मठठंडा के पास आई तो ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

बस और ट्रक की सीधी टक्कर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बूरी तरह छतीग्रस्त हो गया। बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों को तोड़ना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जानकारी है कि छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 बीड हाईवे पर लगा लंबा जाम 

घायलों को अंबाड और जालना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। संतरे लेकर जा रही ट्रक भी टक्कर के बाद पलट गया।  ट्रक का अगला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। बस के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचें। वहीं, घटना के बाद बीड हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का काफिला नजर आया।

यह भी पढ़ें: रॉन्ग साइड से आई SUV की टक्कर में बाइक सवार की मौत, आरोपी को मिली जमानत

Updated 14:01 IST, September 20th 2024