अपडेटेड 12 February 2024 at 14:59 IST

पता नहीं नीतीश को कोई क्या खिला देता था? जीतन मांझी को लेकर तेजस्वी ने क्यों कहा अब आप ही इलाज कीजिए

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश को दवा पिलाए जाने वाले मांझी के आरोप की याद दिलाई।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav & Jitan Ram Manjhi
तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी | Image: PTI

Tejashwi Breaking News:  विधानसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के साथ खड़े हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी की कही याद दिलाई साथ में एक परामर्श भी दिया।

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को उनके गठबंधन के साथी जीतन राम मांझी की कही याद दिलाई। इतिहास जिसमें नीतीश ने विधानसभा में मांझी को सीएम बनाने की बात कही थी। तेजस्वी ने कहा- जीतनराम मांझी जी जब आप पर  नीतीश कुमार गुस्सा हुए तो उन्होंने कहा था कि पता नहीं नीतीश जी को कोई क्या खिला देता था। हम तो चिंता की बात रख रहे हैं कि आपको अगर चिंता है तो बगल में कमरा लेकर दवा कीजिए।


तेजस्वी ने नीतीश का बयान याद दिलाया।  बोले-आपने(नीतीश कुमार) कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है। देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है उसे दोबारा नहीं आने देना है... जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने(नीतीश कुमार) कहा 'मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं... जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया..."

ये भी पढ़ें- पता नहीं नीतीश को कोई क्या खिला देता था? जीतन मांझी को लेकर तेजस्वी ने क्यों कहा अब आप ही इलाज कीजिए

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 14:33 IST