अपडेटेड 29 December 2025 at 09:50 IST
ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे के विरोध में बवाल, ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, हरिद्वार हाइवे-रेल मार्ग किया बाधित
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हो रहे वन भूमि के सर्वे के विरोध में ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। उग्र भीड़ ने हरिद्वार हाइवे और रेल मार्ग को भी जाम कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- भारत
- 3 min read
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहे वन भूमि के सर्वे के विरोध में ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शन कर रही भीड़ ने हरिद्वार हाइवे और रेल मार्ग को भी जाम कर दिया। भारी भीड़ रेलवे ट्रैक पर जमा हो गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया। इसके बाद हालात और बिगड़ गई। भीड़ ने पुलिसटीम पर पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पथराव में रेलवे की परिसंपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद वन विभाग ऋषिकेश की टीम भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर सर्वे करने पहुंची थी। मगर देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। अतिक्रमण हटाने के लिए किए जा रहे सर्वे के विरोध में ऋषिकेश में रविवार को बवाल हो गया। नाराज लोगों ने हरिद्वार मुख्य हाईवे और बाईपास पर जाम लगा दिया। उग्र भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल को बुलाया गया।
हरिद्वार हाईवे व रेलवे ट्रैक किया जाम
ऋषिकेश के आबादी क्षेत्र में बीते दो दिन से चल रही वनभूमि के सर्वे की कार्रवाई में रविवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा अचानक भड़क गया। प्रदर्शनकारी मंशा देवी फाटक पर एकत्र हुए और हरिद्वार हाईवे व रेलवे ट्रैक जाम कर किया। दोपहर 12:50 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन श्री गंगानगर (राजस्थान) जाने वाली ट्रेन मनसा देवी फाटक से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई। ऋषिकेश आ रही कोच्चिवली एक्सप्रेस को वीरभद्र स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।
पुलिस की लाठीचार्ज पर बवाल
हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। तमाम समझाने पर भी जब लोग नहीं माने तो लगभग चार बजे पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें हटाने की कोशिश की। इससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाकर करीब छह बजे ट्रैक सुचारु कराया। एसएसपी देहरादून भी मौके पर पहुंचे। श्रीगंगानगर एक्सप्रेस करीब छह घंटे तक वहीं रुकी रही।
Advertisement
हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
क्यों हो रहा है वन भूमि सर्वे?
आपको बता दे 22 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था। पशुलोक सेवा समिति की खाली भूमि को चिह्नित कर अधिग्रहण करना है। इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। रिपोर्ट कोर्ट में रखी जाएगा। इस सर्वे का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 09:50 IST