अपडेटेड 14 September 2024 at 23:48 IST
आरजी कर रेपकांड मामले में CBI का एक्शन, कोलकाता पुलिस SHO और संदीप घोष को किया गिरफ्तार
आरजी कर रेपकांड मामले में CBI का एक्शन सामने आया है। CBI ने कोलकाता पुलिस SHO और संदीप घोष को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में CBI का बड़ा एक्शन सामने आया है। CBI ने 14 सितंबर, शनिवार को कोलकाता के ताला पुलिस स्टेशन के SHO और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया है। मामले में अबतक ये तीसरी गिरफ्तारी है।
इससे पहले कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। हालांकि, सीबीआई ने जब जांच शुरू किया तो केंद्रीय एजेंसी ने भी रॉय को गिरफ्तार किया। बता दें, ताला पुलिस स्टेशन के SHO अभिजीत मंडल को इस मामले में FIR देरी से दर्ज करने को लेकर गिरफ्तार किया है। इस मामले में ताला पुलिस स्टेशन में ही एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें, पहले सीबीआई ने संदीप घोष को आरजी कर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था, लेकिन अब फीमेल ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार किया है।
कल सुबह कोर्ट में किया जाएगा पेश
दोनों आरोपियों को कल सुबह कोर्ट में सीबीआई कोर्ट में पेश कर कस्टडी की मांग करेगी। आर जी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को रिमांड पर लेने के लिए एलडी कोर्ट ने आवेदन दिया है। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में पहले कोलकाता पुलिस जांच कर रही थी। हालांकि, पुलिस की जांच से संतुष्ट ना होने पर पीड़ित परिवार और अन्य डॉक्टरों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार और कोलकाता पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी।
दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ और गुमराह करने का आरोप
सीबीआई की जांच से पता चला है कि संदीप घोष और कोलकाता पुलिस एसएचओ दोनों कथित तौर पर जांच में देरी करके और सबूतों से छेड़छाड़ करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में बाधा डालने का काम कर रहे थे।
Advertisement
CBI के एक्शन का डॉक्टरों ने किया स्वागत
डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई के बाद, प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन में जश्न मनाया। डॉक्टरों ने सीबीआई द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की।
इसे भी पढ़ें: शाहबाज ने हर्षित बन 18 लड़कियों को फंसाया, Love Jihad के लिए सेना की पोस्ट का हवाला; ऐसे खुली पोल
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 September 2024 at 21:37 IST