अपडेटेड 26 July 2024 at 10:12 IST
खून से भरी मांग, फिर शहादत…विक्रम बत्रा के इंतजार में आज भी अकेली हैं डिंपल, अधूरी रह गई प्रेम कहानी
Vikram Batra Love Story: करगिल युद्ध के लिए निकलने से पहले विक्रम बत्रा ने अपनी प्रेमिका डिंपल चीमा से वादा किया था कि वापस आकर वो उनसे शादी करेंगे।
- भारत
- 3 min read

Vikram Batra Love Story: जब भी करगिल युद्ध का नाम आएगा तो कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान को जरूर याद किया जाएगा। विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाते हुए शहादत दी थी। आज चूंकि करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है तो पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। वो महज 24 साल के थे जब करगिल युद्ध में शहीद हो गए। जहां 25 साल बाद भी उनके बलिदान को लोग भुला नहीं पाए हैं, वहीं उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के त्याग के बारे में सुनेंगे तो आपकी आंखें भीग जाएंगी।
25 साल पहले लड़े गए युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी थी। कैप्टन विक्रम बत्रा ने सीना तानकर दुश्मनों से लोहा मनवाया था। युद्ध में दोनों तरफ से कई सैनिक शहीद हो गए थे। कई मां की गोद सुनी हो गई थी तो कई प्रेमिकाओं और पत्नियों ने अपने पति की राह देखते देखते ही जिंदगी गुजार दी। ऐसी ही एक प्यारी लव स्टोरी थी विक्रम और डिंपल की जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ में भी दिखाया गया है।
कुछ ऐसा था शेरशाह विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा का प्यार
करगिल युद्ध के लिए निकलने से पहले विक्रम ने अपनी प्रेमिका डिंपल से वादा किया था कि वापस आकर वो उनसे शादी करेंगे। युद्ध हुआ और बत्रा ने भारत माता की आन-बान-शान के लिए अपनी जान दे दी। फिर ना वो लौटे और ना उनका वादा पूरा हुआ। आज उसी वादे के भरोसे डिंपल चीमा अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। उन्होंने आज तक किसी से शादी नहीं की है।
कैसे हुई थी विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की मुलाकात?
1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी के कॉलेज में विक्रम और डिंपल पहली बार मिले थे। दोनों इंग्लिश में मास्टर कर रहे थे। दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में खो गए। विक्रम के सिर पर भारत माता की सेवा का जुनून सवार था इसलिए सीडीसी परीक्षा पास करने के बाद पहले ही साल में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था।
Advertisement
खून से भर दी थी डिंपल की मांग
खबरों की माने तो जब विक्रम ब्रेक पर घर वापस आए थे तो डिंपल ने उनसे शादी करने के लिए कहा था। वह उस समय असुरक्षित महसूस करने लगी थी। तब विक्रम ने अपने वॉलेट से एक ब्लेड निकाला, अपना अंगूठा काटा और खून से सीधे डिंपल की मांग भर दी। डिंपल ने बाद में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो पल आज तक की उनकी लाइफ का सबसे खूबसूरत पल था।
एक किस्सा ये भी है कि जब कपल मनसा देवी के मंदिर में परिक्रमा लगा रहा था तो विक्रम डिंपल के पीछे-पीछे चल रहे थे। फिर परिक्रमा पूरी होने पर विक्रम ने डिंपल से कहा था- "बधाई हो, मिसेज बत्रा।" ये सुनकर डिंपल हैरान रह गईं और विक्रम ने मुस्कुराते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं चला कि हम चार बार साथ में परिक्रमा कर चुके हैं। यही कारण है कि डिंपल आज भी खुद को विक्रम की विधवा बताती हैं और आज तक किसी से शादी नहीं की है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 10:02 IST