अपडेटेड 6 March 2025 at 07:28 IST

Republic Plenary Summit 2025: मंच तैयार,आ रहे हैं दिग्गज, PM मोदी होंगे चीफ गेस्ट;थोड़ी देर में सबसे बड़े न्यूज इवेंट का आगाज

देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट Republic Plenary Summit 2025 का भारत मंडपम में थोड़ी देर में आगाज होने वाला है। PM मोदी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: Republic

इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने वाली है। देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट Republic Plenary Summit 2025 का थोड़ी देर में शानदार आगाज होने वाला है। रिपब्लिक का मंच इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। #LimitlessIndia की दमदार थीम के साथ, भारत मंडपम में 6 मार्च, गुरुवार को होने वाला यह शिखर सम्मेलन एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियां जुटेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिपब्लिक समिट 2025 में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।


देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट Republic Plenary Summit 2025 का नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में थोड़ी देर में आगाज होने वाला है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सभी दर्शक इस इवेंट का प्रसारण Republic TV LIVE पर देख सकते हैं या Republic BHARAT के Youtube Channel पर भी देख सकते हैं।
 

Republic Plenary Summit में भारतीय राजनीति, ई-गवर्नेंस, व्यापार, बैंकिंग, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और खेल सहित अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिपब्लिक समिट 2025 में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और शाम को स्पीच भी देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी वैष्णव, आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही कई प्रतिष्ठित वक्ता भी Republic Plenary Summit में अपने विचार साझा करेंगे।

Republic Plenary Summit: यूथ हैकाथॉन

रिपब्लिक प्लेनरी समिट में भारत की विशाल क्षमता को उजागर किया जाएगा। इसी भावना के साथ रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क तीन सप्ताह के व्यापक पिच ड्राइव के माध्यम से भारत के सबसे बड़े युवा हैकाथॉन की मेजबानी करने जा रहा है।

Advertisement

बता दें, देश भर से नौजवान इनोवेटर्स ने 9 श्रेणियों में सैकड़ों दूरदर्शी प्रस्ताव दिए। कहते हैं, देश की युवा पीढ़ी ही उस देश का उज्जवल भविष्य होती है। ऐसे में देशभर से 30 साल से कम उम्र के युवाओं ने सभी असीमित भारत को आकार देने वाले अपने-अपने विचार भेजे हैं। स्व-निर्मित भारतीय नेताओं के एक प्रतिष्ठित पैनल ने इन सभी युवाओं के आइडिया का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। इसके साथ ही एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सबसे ज्यादा इनोवेटिव समाधानों का चयन भी किया।

इनोवेटिव विचारों का चयन करने वाले इस पैनल में ये नाम शामिल
अमिताभ कांत (G20 शेरपा और पूर्व CEO नीति आयोग)
दुष्यन्त श्रीधर (वैदिक स्कॉलर और लेखक)
डॉ. संजय मंजुल (ADG, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण)
एस. गुरुमूर्ति (संपादक, तुगलक पत्रिका और अध्यक्ष, विवेकानन्द फाउंडेशन)
एस सोमनाथ (ISRO के पूर्व अध्यक्ष)
अभिनव और राघव अग्रवाल (सह-संस्थापक, फ्लूइड AI)
अनु आचार्य (संस्थापक और सीईओ, मैपमायजीनोम)
राहुल चारी (सह-संस्थापक, फोनपे)
शमिका रवि (सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद)
श्रीराम बालासुब्रमण्यम (अर्थशास्त्री और लेखक)

Advertisement

PM मोदी की मौजूदगी में होगा विजोताओं का ऐलान

हैकाथॉन के विजेताओं की घोषणा रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 में पीएम मोदी की मौजूदगी में की जाएगी। रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 में राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और खेल सहित अलग-अलग क्षेत्रों से मेहमानों की मेजबानी की जाएगी। इस शानदार इवेंट में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, आध्यात्मिक गुरु, व्यावसायिक दूरदर्शी और प्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे प्रभावशाली नेता शामिल होंगे, जो भारत के असीम भविष्य पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे।

ये सभी मेहमान कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल
राजनीति और शासन

नितिन गड़करी
अश्विनी वैष्णव
एन. चंद्रबाबू नायडू
हिमंत बिस्वा सरमा
हरदीप सिंह पुरी
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
रेखा गुप्ता
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर

मनोरंजन एवं खेल

अक्षय कुमार
सोनू निगम
सानिया मिर्जा
अदनान सामी
अनिल कुंबले

व्यवसाय एवं नवप्रवर्तन

राघव अग्रवाल
डॉ. अर्चना शर्मा
अभिनव अग्रवाल
उमामहेश्वरी के.
काजल राजभर
अंकुश सभरवाल

Republic Plenary Summit 2025- #LimitlessIndia की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 का गुरुवार, 6 मार्च को सुबह 9 बजे से कई प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी दर्शक इस इवेंट का प्रसारण Republic TV LIVE देख सकते हैं या Republic BHARAT के Youtube Channel पर देख सकते हैं। इसके अलावा, Republic Bharat के Live Blog में इस मेगा इवेंट के बारे में सभी अपडेट दिए जाएंगे, वहां भी देख सकते हैं।

Republic BHARAT LIVE TV: https://www.republicbharat.com/livetv

Republic BHARAT Youtube: https://www.youtube.com/@RepublicBharat

Republic Plenary Summit को RP-Sanjiv Goenka Group द्वारा प्रजेंट किया गया है, जिसमें JAC Olivol को-प्रजेंटिंग पार्टनर भागीदार है। समिट को केनरा बैंक, रेडिको, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस डिजिटल, रेविन ग्रुप, और रूंगटा स्टील द्वारा सह-संचालित किया गया है। हमें रेवा यूनिवर्सिटी को अपना नॉलेज पार्टनर और वाइल्डस्टोन को अपना हैकाथॉन पार्टनर बनाकर गर्व महसूस हो रहा है।

हम अपने सहयोगी स्पॉन्सरों- ब्लूस्टार और मुथूट फाइनेंस - के साथ-साथ अपने प्रेयर पार्टनर - परिमल अगरबत्ती को भी दिल से धन्यवाद देते हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा और नंदिनी मिल की सरकारों सहित हमारे राज्य भागीदारों को विशेष धन्यवाद।

हम अपने इंश्योरेंस पार्टनर, LIC; लक्जरी पार्टनर, दा मिलानो; वार्डरोब पार्टनर, पाल मॉल; और हमारे साहित्यिक पारटनर, नेशनल बुक ट्रस्ट के भी आभारी हैं।

इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए हमारे सभी पार्टनरों को धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: Republic Plenary Summit 2025 का कब और कहां देखें Live Telecast

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 07:10 IST