अपडेटेड 6 March 2025 at 08:08 IST
Republic Plenary Summit: अनिल कुंबले से लेकर सानिया मिर्जा तक खेल जगत की ये हस्तियां सबसे बड़े न्यूज इवेंट में करेंगे शिरकत
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क आज 6 मार्च को भारत मंडपम में Republic Plenary Summit 2025 का आयोजन करने जा रहा है। खेल जगत की भी ये हस्तियां इवेंट में शिरकत करेंगे।
- भारत
- 2 min read

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क आज 6 मार्च को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में Republic Plenary Summit 2025 का आयोजन करने जा रहा है। थोड़ी देर में कार्यक्रम का शानदार आगज होने वाला है। #LimitlessIndia की दमदार थीम के साथ यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। कार्यक्रम में खेल जगत की भी हस्तियां शिरकत करेंगी।
Republic Plenary Summit 2025' के लिए मंच पूरी तरह तैयार है। इंतजार की घड़ियां भी खत्म होने वाली है। सबसे बड़े न्यूज इवेंट का थोड़ी देर में शानदार आगाज होने वाला है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मंच पर राजनीति, मनोरंजन, खेल से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां रिपब्लिक के मंच पर जुटेगी। खेल जगत से महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा रिपब्लिक समिट में शिरकत करेंगी।
अनिल कुंबले और सानिया मिर्जा करेंगी शिरकत
रिपब्लिक प्लेनरी समिट में भारतीय राजनीति, ई-गवर्नेंस, व्यापार, बैंकिंग, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और खेल सहित अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिपब्लिक समिट 2025 में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और शाम को स्पीच भी देंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले और पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी मौजूद रहेंगी। खेल के विषय पर दोनों अपने विचार रिपब्लिक के मंच से साझा करेंगे।
कुंबले ने 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं, सानिया मिर्जा ने भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी धाक जमाई है और ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं।
Advertisement
Republic Plenary Summit 2025- #LimitlessIndia की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 का गुरुवार, 6 मार्च को सुबह 9 बजे से कई प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी दर्शक इस इवेंट का प्रसारण Republic TV LIVE देख सकते हैं या Republic BHARAT के Youtube Channel पर देख सकते हैं। इसके अलावा, Republic Bharat के Live Blog में इस मेगा इवेंट के बारे में सभी अपडेट दिए जाएंगे, वहां भी देख सकते हैं।
Republic BHARAT LIVE TV: https://www.republicbharat.com/livetv
Advertisement
Republic BHARAT Youtube: https://www.youtube.com/@RepublicBharat
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 07:42 IST