अपडेटेड 19 July 2025 at 09:31 IST
Nationalist Collective conclave: थोड़ी देर में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी समूह सम्मेलन, रिपब्लिक नेटवर्क पर सुरक्षा से लेकर सियासत पर दिग्गज करेंगे चर्चा
देश के सबसे बड़े 'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' की शुरुआत थोड़ी देर में होने जा रही है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा जो कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
- भारत
- 2 min read

Nationalist Collective Conclave 2025: नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का थोड़ी देर में आगाज होने वाला है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का यह कार्यक्रम आज दिनभर चलेगा जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।
'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' नोएडा स्थित रिपब्लिक मीडिया हेडक्वार्रटर में सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवाद और राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत प्रतिष्ठित लोग जुटेंगे।
कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण?
इस कार्यक्रम में 'भारत, नियति और निर्णायक आवाज' से लेकर वन नेशन वन वॉइस तक के मुद्दों पर चर्चा होगी। 'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव'को आप अपने फोन और टेलीविजन पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समिट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जुड़ सकते हैं...
R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
Advertisement
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat
मेहमानों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से गुलजार होगा। ऐसे में चलिए बताते हैं कि इसमें कौन-कौन से खास मेहमान शिरकत करेंगे।
Advertisement
- डॉ. संबित पात्रा, भाजपा नेता और प्रवक्ता
- मेजर डी. पी. सिंह (सेवानिवृत्त)
- पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी का परिवार
- विशाल बत्रा, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) का भाई
- डॉ. मेधा मेहेंडेल, इतिहासकार और लेखिका
- मेजर जनरल यश मोर (सेवानिवृत्त)
- अशोक चरण, पूर्व खुफिया अधिकारी
- डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा
- सूबेदार योगेन्द्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त)
- स्मृति ईरानी, भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
- इंद्रेश कुमार, RSS के वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकारिणी सदस्य
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क द्वारा आयोजित यह नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव उन लोगों के लिए एक स्तंभ बना हुआ है जो बिना किसी राजनीतिक सीमा के एकजुट होकर देश के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नेशनलिस्ट कलेक्टिव का दूसरा संस्करण रिलायंस डिजिटल 'पर्सनलाइजिंग टेक्नोलॉजी' और संचालित है तन्वी हर्बल्स 'तनविशता टैबलेट्स' और रविन ग्रुप 'जोड़े जिंदगी के तार' द्वारा प्रस्तुत है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 09:27 IST