अपडेटेड 6 March 2025 at 09:55 IST
'रिपब्लिक सिर्फ न्यूज ऑर्गनाइजेशन नहीं, ये लोगों से जुड़ाव...', Republic Plenary Summit में बोले एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि आज हमारा देश उन लोगों की अजेय ऊर्जा से बंधा हुआ है, जो समझते हैं कि उनका समय आ गया है।
- भारत
- 3 min read

Republic Plenary Summit 2025: रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की उपस्थिति में दीप जलाकर समिट की शुरुआत की। कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपने दिल की बात रखी और नेटवर्क को ऊंचाई तक ले जाने के लिए किए गए परिश्रम के बारे में बताया।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी अपने उद्घाटन संबोधन में कहते हैं- 'हमारे लिए रिपब्लिक सिर्फ एक न्यूज ऑर्गनाइजेशन नहीं है। मेरा मानना है कि ये लोगों से जुड़ाव है।' उन्होंने कहा कि आज हमारा देश उन लोगों की अजेय ऊर्जा से बंधा हुआ है, जो समझते हैं कि उनका समय आ गया है। हम अपने लिए तय की गई नियति को हासिल करने के बहुत करीब हैं और हम पूरी तरह से देश के साथ जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 'हम न्यूज नहीं नेशन फर्स्ट कहते हैं', रिपब्लिक समिट का आगाज करते हुए बोले अर्नब गोस्वामी
#LimitlessIndia थीम पर समिट का आयोजन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'भारत मंडपम' में रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 का आयोजन हो रहा है। #LimitlessIndia की दमदार थीम के साथ ये समिट ऐतिहासिक होगा, क्योंकि देश की बड़ी हस्तियां यहां शिरकत कर रही हैं। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी वैष्णव, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, बॉलीवुड से अभिनेता अक्षय कुमार और सिंगर सोनू निगम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Advertisement
मेहमानों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
- आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू
- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
- अभिनेता अक्षय कुमार
- सिंगर सोनू निगम
- टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा
- सिंगर अदनान सामी
- खेल जगत से अनिल कुंबले
Republic Plenary Summit को RP-Sanjiv Goenka Group द्वारा प्रजेंट किया गया है, जिसमें JAC Olivol को-प्रजेंटिंग पार्टनर भागीदार है। समिट को केनरा बैंक, रेडिको, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस डिजिटल, रेविन ग्रुप, और रूंगटा स्टील द्वारा सह-संचालित किया गया है। हमें रेवा यूनिवर्सिटी को अपना नॉलेज पार्टनर और वाइल्डस्टोन को अपना हैकाथॉन पार्टनर बनाकर गर्व महसूस हो रहा है।
हमारे सहयोगी स्पॉन्सरों- ब्लूस्टार और मुथूट फाइनेंस - के साथ-साथ अपने प्रेयर पार्टनर- परिमल अगरबत्ती का धन्यवाद। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा और नंदिनी मिल की सरकारों सहित हमारे राज्य भागीदारों को विशेष धन्यवाद। इंश्योरेंस पार्टनर, LIC; लक्जरी पार्टनर, दा मिलानो; वार्डरोब पार्टनर, पाल मॉल; और हमारे साहित्यिक पारटनर, नेशनल बुक ट्रस्ट के भी आभारी हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:55 IST