अपडेटेड 20 December 2024 at 13:22 IST

'जब PM मोदी ने VIDEO शेयर किया तो लगा शायद प्रभु राम ने आशीर्वाद दे दिया', स्वाति ने याद किया वाक्या

स्वाती मिश्रा ने रिपब्लिक के मंच पर भी जब 'राम आएंगे-आएंगे' भजन गाया तो पूरा माहौल राममय हो गया। उन्होंने बताया कि कैसे इस भजन ने उन्हें नई पहचान दिलाई।

Follow : Google News Icon  
Swati Mishra
Swati Mishra | Image: Republic

Republic Bharat Sangam 2024: रिपब्लिक भारत के सुर, साहित्य और शक्ति के 'संगम' का शानादार आगाज बुधवार, 20 दिसंबर को हुआ। भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए 'संगम' का आयोजन किया है। कार्यक्रम में साहित्य, कला, संगीत, राजनीति जगत के कई महान हस्तियां शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम में 'राम आएंगे-आएंगे' भजन से रातोंरात अपनी नई पहचान बनाने वाली गायिका स्वाती मिश्रा भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने उस वाक्या का भी जिक्र किया जब PM मोदी ने उनके गाने को ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी।

स्वाती मिश्रा ने रिपब्लिक के मंच पर भी जब 'राम आएंगे-आएंगे' भजन गाया तो पूरा माहौल राममय हो गया। उन्होंने बताया कि कैसे इस भजन ने उनको ना सिर्फ पहचान दिलाई, बल्कि रातों-रात सुपरस्टार भी बना दिया। स्वाति ने बताया कि ये भजन अक्टूबर से काफी वायरल हो रहा था, दिवाली पर इस भजन के रील भी बहुत बने थे, क्योंकि उस समय अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही थी और लोगों का प्रभु राम के लिए जो प्रेम था वो बहुत ज्यादा था। मगर 3 जनवरी को पीएम मोदी ने जब इस गाने को पोस्ट किया तो मेरे जीवन में ऐसा बदलाव आ गया है जहां से मैं वापस नहीं जा सकती थी।

PM मोदी VIDEO शेयर किया और…

रिपब्लिक के मंच पर स्वाती ने कहा कि ये ऐसा वाक्या है जिसे में ताउम्र याद करना चाहूंगी, क्योंकि इस वाक्या ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इस भजन को शेयर कर तारीफ की तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुझे ऐसा लगा कि प्रभु राम की तरफ ऐसा आशीर्वाद मिल गया जो मैंने कभी नहीं सोचा था।

राम आएंगे भजने ने बनाया स्टार-स्वाती मिश्रा

बता दें कि अयोध्या में जब इस साल रामलला विराजमान होने वाले थे तब करोड़ों भारतीयों की जुबान पर एक ही भजन था। 'मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे... राम आएंगे। यूं तो कई सिंगर्स ने इस भजन को गाया लेकिन प्रभु राम की 'कृपा' और सुर्खियां सबसे ज्यादा स्वाती मिश्रा ने बटोरी। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुद पीएम मोदी ने इस गाने के वीडियो को शेयर किया था और स्वाती मिश्रा की तारीफ की थी।

Advertisement

बता दें कि भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए  R Bharat ने 'संगम' का आयोजन किया है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को रिपब्लिक मीडिया हाउस, सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय में 'संगम' का आयोजन किया गया।  संगम कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और Republic Bharat के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने की। 

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ मेरी आंखों में राधा हैं और द्रौपदी? अपने भाव के जरिए सोनल मानसिंह ने बताई दोनों की विशेषताएं

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 13:15 IST