अपडेटेड 30 August 2025 at 13:03 IST
'कौन बनेगा करोड़पति भूल जाओ, अब कौन बनेगा शक्तिमान पर जोर दो...', मुकेश खन्ना ने बताया कौन होगा फिल्म में विलेन
सुपरहीरो शक्तिमान में लीड रोल कौन प्ले करेगा इसे लेकर लंबे समय बहस चल रही है। रिपब्लिक भारत के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश खन्ना ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें किसकी तलाश है।
- भारत
- 3 min read

Republic Bharat Samvad: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' में मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत की। 'संवाद' में कई अहम मुद्दों 'सियासत, इतिहास और संवाद', 'अध्यात्म से आरंभ', 'शिक्षा से श्रेष्ठ भारत' पर बातचीत हुई। कार्यक्रम में 90 के दशक के बच्चों के सुपरहीरो शक्तिमान( मुकेश खन्ना) भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी आने वाली शक्तिमान मूवी समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
सुपरहीरो शक्तिमान में लीड रोल कौन प्ले करेगा इसे लेकर लंबे समय बहस चल रही है। रिपब्लिक भारत के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि शक्तिमान कौन बनेगा मैं अभी ये तो नहीं बता सकता हूं, मगर ये जरूर बता सकता हूं कि शक्तिमान का पहला विलन मोबाइल फोन होगा।
मुकेश खन्ना ने की बीजेपी के कैंपनिंग की चर्चा
'संवाद' कार्यक्रम में अपने दौर की बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि 1997 में जब मैं बीजेपी के कैंपनिंग में जाता था, माइक से बस इतना बोलते-बड़ों के पितामाह, छोटों के शक्तिमान और बच्चे दौड़कर आ जाते थे। मैंने सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक समय दो किरदार निभाने को मिला। उन्होंने कहा कि जो मैं रील लाइफ में हूं, वही रियल लाइफ में हूं।
नए शक्तिमान का विलेन किलविस होगा-मुकेश खन्ना
वहीं, आज के बदलते दौर पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि आज के लिए बच्चे ना मां की सुनते हैं ना बाप की सुनते, ना दोस्त, ना टीचर किसी की भी नहीं सुनते हैं। बच्चे किसी की सुनते हैं तो वो है Google। मैं इसका खड़ा विरोध करता हूं। आप एक कमरे में माता-पिता के साथ बैठे हो उनसे अपनी समस्या का समाधान पूछे। यही वजह है कि नए शक्तिमान का विलेन किलविस नहीं, मोबाइल फोन है।
Advertisement
शक्तिमान का मतलब सिर्फ शक्तिशाली होना नहीं -मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 90 के दसक से ज्यादा 2025 के बच्चों को सौ गुना ज्यादा शक्तिमान की जरूरत है। कोई सुपरहीरो तो वो जो उन्हें सही गलत बताएं। बच्चे भी 'सॉरी शक्तिमान' बोलकर अपनी गलतियों को सुधारें। वहीं, अभिनेता ने यह भी बताया कि वो ऐसे शक्तिमान की तलाश में हैं जो रियल लाइफ में शक्तिमान हो और शक्तिमान का मतलब सिर्फ शक्तिशाली होना नहीं है। शक्तिमान को रियल लाइफ भी बिल्कुल साफ सुथरी होनी चाहिए और जिसे देखकर लगे कि हां ये सुपरहीरो है।
कौन बनेगा अगला शक्तिमान पर जोर दो
रिपब्लिक भारत के संवाद कार्यक्रम में मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान सुपरहीरो नहीं, सुपर टीचर है। उन्होंने कहा कि अब 'कौन बनेगा करोड़पति भूल जाओ, अब कौन बनेगा अगला शक्तिमान पर जोर दो। आज के बदलते समय में शक्तिमान की जरूरत बहुत ज्यादा है।
Advertisement
इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी संस्थानों का विशेष योगदान रहा, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
Powered By: Canara HSBC life insurance - Promises ka Partner
Driven By: Maruti Suzuki
Nutrition Partner: NECC
State Partner: उत्तराखंड शासन
Associate Partners:
Rudralife- Rudraksha power for you.
And: Cash gold- Cash Hai Toh Aish Hai
𝐀𝐬𝐬𝐨𝐜𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫- 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐠𝐨𝐥𝐝, 𝐂𝐚𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢 𝐓𝐨𝐡 𝐀𝐢𝐬𝐡 𝐇𝐚𝐢
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 15:27 IST