अपडेटेड 26 October 2023 at 18:25 IST
युवाओं के लिए यूट्यूबर के रूप में क्या स्कोप है? रिपब्लिक के मंच पर अमित भड़ाना ने बताया
Youtuber Amit Bhadana ने कहा, 'बहुत से लोग शॉर्टकट आजमाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये कामयाबी बहुत लंबी कामयाबी नहीं होती है।'
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जन्मे अमित भड़ाना आज सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। वो भारत के फेमस यूट्यूबर्स हैं और यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में उनके साथ लोग जुड़े हैं। गांव-देहात से जुड़े बहुत से युवाओं के लिए अमित भड़ाना प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। अब ऐसे युवाओं के लिए अमित भड़ाना ने खास संदेश दिया है।
खबर में आगे पढ़ें:-
- युवाओं को अमित भड़ाना ने दी सफलता की टिप्स
- अमित भड़ाना ने बताया कैसे मिलेगा बड़ा मुकाम?
- अमित भड़ाना ने बताया, उनका फोकस कहां रहा?
सम्मेलन राष्ट्र सर्वोपरि में बोले अमित भड़ाना
रिपब्लिक भारत के सम्मेलन राष्ट्र सर्वोपरि में गुरुवार को अमित भड़ाना ने हिस्सा लिया और उन्होंने अपने जीवन की कहानी बताई। साथ ही अमित भड़ाना ने बताया कि अब युवाओं के लिए यूट्यूबर के रूप में क्या स्कोप है?
अमित भड़ाना ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए। कोई भी काम हो, उसके दो तरीके होते हैं, एक ये की आपके अंदर एक क्षमता होती है कि आप ये काम कर सकते हैं और दूसरा ये कि आप दूसरों को देखकर वो चीज करते हैं।
Advertisement
मैंने हमेशा फैमिली फ्रेंडली कंटेंट किया: अमित भड़ाना
कैसे लोगों की सोच को समझने की कोशिश की? इस सवाल पर अमित भड़ाना ने कहा कि मैंने हमेशा फैमिली फ्रेंडली कंटेंट किया है। मैंने अपने वीडियोज में गालियों और किसी तरह से अभद्र शब्दों और चीजों का इस्तेमाल नहीं किया, जिसका समाज के लोगों पर गलत असर पड़े।
हर कोई उस तरह से सफलता हासिल नहीं कर पाता है, जो परचम आपने लहराया? इस सवाल पर अमित भड़ाना ने कहा कि मैंने तो अभी शुरुआत ही की है। अभी मैंने कुछ हासिल नहीं किया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: 'जाति की बात करेंगे तो इस देश का नुकसान होगा, हिंदुस्तान की बात कौन करेगा?' बोले प्रमोद कृष्णम
युवाओं के लिए अमित भड़ाना के खास टिप्स
युवाओं के लिए अमित भड़ाना ने एक और बड़ी बात कही। उन्होंने बताया कि युवाओं को किस तरह का कंटेंट बनाना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए।
रिपब्लिक मीडिया के समिट में अमित भड़ाना ने कहा कि हमेशा वो कंटेंट को तीन तरीके से देखते हैं। कोई भी कंटेंट हो तो वो समाज के लिए हो, वो देशहित के लिए बने और फैमिली के लिए हो। जब तक आप परिवारों के लिए कंटेंट नहीं बनाओगे, सफलता नहीं मिलेगी।
यूट्यूबर अमित भड़ाना ने कहा, 'बहुत से लोग शॉर्टकट आजमाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये कामयाबी बहुत लंबी कामयाबी नहीं होती है। शॉर्टकट की कामयाबी आपको नजरों में ला सकती है, लेकिन दिलों में नहीं बसा सकती है। हमेशा ऐसा कंटेंट होना चाहिए, जिसे चार लोग साथ में बैठकर देख सकें।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 26 October 2023 at 18:08 IST
