अपडेटेड 22 March 2024 at 16:57 IST
केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग, हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की PIL
शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी का सामना कर रहे केजरीवाल के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में PIL दायर कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोहरी मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। एक तरफ शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी का सामना कर रहे केजरीवाल के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक पीआईएल दायर कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार देर शाम ईडी की टीम केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार करके ले गई।
केजरीवाल की कोर्ट में पेशी
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को अगले दिन कोर्ट लेकर पहुंची। ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया। दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की याचिका लगाई थी, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया। फिर प्रवर्तन निदेशालय को पेश करने के लिए निचली अदालत में लेकर पहुंची। हालांकि कोर्ट परिसर के भीतर पत्रकारों के सवालों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।’
Advertisement
आम आदमी पार्टी ने खुद ये वीडियो शेयर किया है। आम आदमी पार्टी ने लिखा- 'कायर तानाशाह से देशभक्त डरा नहीं करते।' पार्टी ने यहां देशभक्त केजरीवाल को बताया है।
केजरीवाल पर ईडी ने किया खुलासा
Advertisement
ईडी ने गुरुवार देर शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं। करीब 4 घंटे की तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ की थी और फिर उन्हें मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर चली गई। अभी अदालत में पेश करते हुए ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। ईडी ने अदालत ने दावा किया कि केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में अन्य मंत्रियों और AAP नेताओं के साथ 'मुख्य साजिशकर्ता' थे।
ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और उसे लागू करने के लिए 'साउथ ग्रुप' से रिश्वत के तौर पर कई करोड़ रुपये मिले। केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए 'साउथ ग्रुप' के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे। धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' चार हवाला रूट से आई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से आरोपियों और गवाहों के बयानों की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की दलील को तुषार मेहता ने उठाए सवाल, बोले- गलत
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 16:25 IST