sb.scorecardresearch

Published 18:48 IST, August 29th 2024

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में छात्रों को राहत, ब्याज रहित मिलेगा एजुकेशन लोन

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Maha govt announces free higher educations for girls
एजुकेशन लोन | Image: PTI/file

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। यह खबर उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पाते, अब इन जिलों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके।

राज्य सरकार की इस पहल से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक नया अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत छात्र अपने कोर्स की फीस इस योजना के तहत छात्र अपने कोर्स की फीस और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए बिना किसी ब्याज के ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाएं कम होंगी।

सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल छात्रों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:48 IST, August 29th 2024