अपडेटेड 15 December 2024 at 10:16 IST

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के लेखन संग्रह का विमोचन

Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के चार दशकों के लेखन के 10 खंडों वाले संग्रह लेखन संग्रह का विमोचन किया गया।

Follow : Google News Icon  
Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश | Image: ANI

Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के चार दशकों के लेखन के 10 खंडों वाले संग्रह का शनिवार को पटना पुस्तक मेले में विमोचन किया गया।

पत्रकार से राजनीतिक नेता बने हरिवंश ने इस अवसर पर कहा कि उनके काम में उनका पत्रकारीय लेखन शामिल है, जिसका एक बड़ा हिस्सा बिहार, झारखंड और देश के अन्य हिस्सों एवं दुनिया को समर्पित है।

हरिवंश ने ‘समय के सवाल’ नामक अपने लेखन संग्रह के विमोचन के बाद ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं 1977 में पत्रकारिता में आया। यह 2017 तक 40 वर्षों में समाज, अर्थशास्त्र और दुनिया के बारे में मैंने जो कुछ भी लिखा है, उसका संग्रह है। मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की है।’’

ये भी पढ़ें: ‘नेहरू विकास मॉडल’ हमारी राजनीति और नौकरशाही में व्याप्त है: जयशंकर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 December 2024 at 10:16 IST