अपडेटेड 1 December 2025 at 10:21 IST

Red fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर रेड; मौलवी इरफान के घर पर भी दबिश

दिल्ली ब्लास्ट पर जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA की अलग-अलग टीमें पुलवामा, शोपियां, काजीगुंड और दूसरी जगहों पर छापेमारी कर रही है। मौलवी इरफान के घर पर भी दबिश डाला गया है।

Follow : Google News Icon  
NIA raid J&K
लाल किला ब्लास्ट केस में NIA की जम्मू-कश्मीर में छापेमारी | Image: X/ANI

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। सोमवार को NIA ने जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर छापेमारी की है। शोपियां के नदिगाम गांव में गिरफ्तार मौलवी इरफान के घर पर भी दबिश डाली गई है। टीमें उन सबूतों की तलाश कर रही हैं जो जैश व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला धमाके से जुड़े हो सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA की अलग-अलग टीमें पुलवामा, शोपियां, काजीगुंड और दूसरी जगहों पर छापेमारी कर रही है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शोपियां में मौलवी इरफान वागे के घर पर छापा मारा। यह छापा एजेंसी की इलाके में टेरर फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा है।

मौलवी इरफान के घर पहुंची NIA

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन मौलवी इरफान वागे के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है। जिसमें एंटी-नेशनल नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए जांच के दायरे में आए खास संदिग्धों से वागे का कनेक्शन बताया गया था। जांच अधिकारी अहले सुबह शोपियां के नदिगाम गांव में गिरफ्तार मौलवी इरफान के घर पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

डॉ अदील समेत इन संदिग्धों के घर की तालाशी

इसके अलावा पुलवामा के मलंगपोरा में डॉ अदील और डॉ मुअजम्मिल के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है। संबूरा (पुलवामा) में आमिर के घर पर भी रेड की गई है। संदिग्ध जसीर बिलाल वानी के घर पर एक बड़ी तलाशी भी शामिल है। टीमें उन सबूतों की तलाश कर रही हैं जो जैश व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला धमाके से जुड़े हो सकते हैं। शुरुआती जांच में मौलवी इरफान इस मामले में अहम कड़ी के रूप में सामने आया है।

Advertisement

लाल किला ब्लास्ट केस मंं एक्शन

जसीर बिलाल वानी, जिसे दानिश के नाम से भी जाना जाता है, 10 नवंबर को लाल किले कार विस्फोट में प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। NIA ने घाटी में टेरर फाइनेंसिंग के रास्तों को खत्म करने और सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद में मदद करने के संदिग्ध लोगों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने की अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: संसद के शीतकालीन सत्र में होंगी 15 बैठकें, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 10:21 IST