अपडेटेड 12 June 2024 at 23:45 IST

J&K पुलिस ने रियासी हमले के चारों आतंकियों का स्केच किया जारी, 5-5 लाख का इनाम घोषित

Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन में है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों का स्केच जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
Reasi Terror Attack
आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल | Image: PTI

Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में आ गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते दिन एक आतंकी का स्केच जारी किया था। हालांकि, अब तीन और आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 5-5 लाख का इनाम भी घोषित किया है। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला डोडा ने भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल (04) आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी या इनके मूवमेंट के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए कई मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। बता दें, सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

चार आतंकियों की स्केच

आतंकियों के बार में पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-

एसएसपी डोडा - 9469076014
एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362
एसपी भद्रवाह - 9419105133
एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999
एसडीपीओ भद्रवाह - 7006069330
उप. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521
एसडीपीओ गंडोह -9419204751
एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516
एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660
एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472
आईसी पीपी थानाला -9906169941
पीसीआर डोडा - 7298923100
9469365174
9103317361
पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

लगातार आतंकी हमले के बीच J&K में हाई अलर्ट

9 जून को आतंकियों ने वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 घायल हुए। इसके ठीक एक दिन बाद 11 जून को कठुआ में आतंकी हमला मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें 1 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए और एक नागरिक घायल हुआ। इसके अलावा दो आतंकी भी ढेर हो गया। इसके बाद 11 जून को ही डोडा  में आतंकियों ने TOB पर हमला किया, जिसमें 6 जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisement

कठुआ एनकाउंटर में ढेर आतंकी के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

कठुआ एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। हथियारों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से आए थे। आतंकियों के पास से मेड इन पाकिस्तान मार्किंग मेडिसिन के अलावा स्टील कोर बुलेट, अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन, चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं जो पाकिस्तानी साजिश को ओर साफ इशारा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुवैत अग्निकांड पर PM मोदी ने बुलाई बैठक, मृतक भारतीयों के परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 23:29 IST