अपडेटेड 28 August 2021 at 21:08 IST

RBI JE Result 2021: जूनियर इंजीनियर 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट घोषित किया।
रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट घोषित किया। | Image: self

RBI JE 2021 Result: रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियर) पीवाई-2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आरबीआई की तरफ से साउथ, ईस्ट, वेस्ट, नार्थ और सेंट्रल जोन के रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति के लिए सेलेक्टेड उम्मीदवार का रोल नंबर जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर के आधार पर परिणाम जान सकते हैं।  

बता दें कि आरबीआई जूनियर इंजीनियर 2019 का रिजल्ट सभी उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन टेस्ट और भाषा प्रवीणता परीक्षा में दिए गए परफार्मेंस, फोटो और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया गया है। सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

RBI JE final result 2021: इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें अपना रिजल्ट

  • परिणाम जानने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर जानें के बाद आपको ‘अवसर (Opportunities)’  का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें
  • आपके स्क्रिन पर करेंट वेकेंसी के नाम से एक टैब नजर आएगा। वहां जाएं और रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा और अपने जोन के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • फिर एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां आपको एक लिंक दिखेगा जिसपर लिखा होगा 'फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट का रोल नंबर (Roll Numbers of Finally Selected Candidates) '
  • अब एक पीडीएफ आपके सामने खुलेगा जिसपर सभी चुने गए उम्मीदवारों का रोल नंबर लिखा होगा
  • अपना रोल नंबर देखें और डिटेल्स को अपने पास सुरक्षित रखें

अलग-अलग जोन का आरबीआई जूनियर इंजीनियर 2019 रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Advertisement
  • Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - PY - 2019: साउथ जोन के चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहां देखें South
  • Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - PY - 2019: ईस्ट जोन के चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहां देखें East Zone
  • Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - PY - 2019: वेस्ट जोन के चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहां देखें North Zone
  • Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - PY - 2019: नार्थ जोन के चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहां देखें West Zone
  • Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - PY - 2019: सेंट्रल जोन के चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर यहां देखें Central Zone

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 28 August 2021 at 21:03 IST