sb.scorecardresearch

Published 12:57 IST, October 7th 2024

'मैं बिल्कुल ठीक...', अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर रतन टाटा का बड़ा अपडेट, खुद दी ये जानकारी

अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद अब रतन टाटा ने खुद एक स्टेटमेंट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल आए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Ratan Tata
Ratan Tata | Image: Tata Trusts

Ratan Tata Health Update: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया गया। थोड़ी देर पहले उनके ICU में एडमिट होने की खबर सामने आई थीं। हालांकि अब रतन टाटा ने अपनी सेहत को लेकर खुद एक बयान जारी कर दिया है।

रतन टाटा ने अपने प्रशसंकों के लिए स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उनकी तबीयत ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। वह केवल एक रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए हैं।

रतन टाटा ने जारी किया स्टेटमेंट

86 साल के रतन टाटा ने बयान में कहा, "मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं।" 

उन्होंने आगे कहा कि अपनी उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से रूटीन हेल्थ चेकअप करवा रहा हूं। चिंता की बात बात नहीं है। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और जनता और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें।

ICU में एडमिट होने की आई थीं खबर

इससे पहले दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा को लेकर खबर आई थीं कि देर रात 12.30 बजे से एक बजे के बीच उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा था कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था, जिससे बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कई रिपोर्ट्स दावा कर रही थीं कि उनकी हालत गंभीर हैं। हालांकि अब रतन टाटा ने बता दिया कि वह पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं। 

Updated 13:03 IST, October 7th 2024