अपडेटेड 24 November 2024 at 16:54 IST

भगवान शिव से आत्मिक जुड़ाव होगा महसूस, आ रहा है रतनलाल जैन का गीत 'महादेव'

बजाओ गाना के संस्थापक रतनलाल जैन, अब अपने नए भक्ति गीत "महादेव" पर काम कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
lord shiva
lord shiva | Image: Pixabay

बजाओ गाना के संस्थापक रतनलाल जैन, अब अपने नए भक्ति गीत "महादेव" पर काम कर रहे हैं। यह गाना भगवान शिव की भक्ति में समर्पित है, और इसमें शुबहम जैन की आवाज़ गूंजेगी। रतनलाल का मानना है कि इस गीत के माध्यम से वे अपनी श्रद्धा और आस्था को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकेंगे।

रतनलाल जैन ने पहले भी कई हिट गाने रिलीज़ किए हैं, और इस बार वह भक्ति संगीत की दुनिया में कदम रख रहे हैं। "महादेव" गाने का उद्देश्य भगवान शिव के प्रति श्रद्धा को एक नई और शुद्ध दिशा में पेश करना है। रतनलाल का कहना है, “भक्ति संगीत से हम उन भक्तों तक पहुँच सकते हैं जो भगवान शिव के साथ अपनी आत्मिक जुड़ाव महसूस करते हैं।”

Advertisement

इस गाने के रिलीज़ से पहले ही, रतनलाल जैन ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साह व्यक्त किया है। बजाओ गाना ने पहले ही कई हिट गाने दे दिए हैं, और अब यह भक्ति गीत उन सभी को एक नई आध्यात्मिक अनुभूति देने के लिए तैयार है। रतनलाल जैन का उद्देश्य है कि "महादेव" गाना भक्तों को भगवान शिव के साथ एक गहरी मानसिक और आत्मिक जुड़ाव महसूस कराए। बजाओ गाना के इस प्रोजेक्ट से वे भक्ति संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 16:54 IST