पब्लिश्ड 23:38 IST, June 11th 2024
MP गजब है! अस्पताल में चूहों का आंतक, कुतर रहे मरीजों का सामान; बेड के नीचे आराम फरमा रहे कुत्ते
वीडियों में दिख रहा है कि किस कदर यहां चूहों का आतंक है और अस्पताल में कुत्तों ने डेरा जमा लिया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कमला राजा अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियों में दिख रहा है कि किस कदर यहां चूहों का आतंक है और अस्पताल में कुत्तों ने डेरा जमा लिया है। वायरल वीडियो में दिख रहा कि वार्ड में बड़ी तादात में मोटे-मोटे चूहे मरीजों के सामन को कुतर रहे हैं। चूहों के उत्पात का वीडियो कमला राजा अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड का बताया जा रहा है। वहीं दूसरे वायरल वीडियो में आवारा कुत्ते आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बताया जा रहा है कमला राजा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के पास का जहां बेड के नीचे कुत्ते आराम फरमा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ को जब वायरल वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंनें जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। सत्य विजय सिंह की रिपोर्ट…
इसे भी पढ़ें: अयोध्या में जीत से गदगद अवधेश प्रसाद, बोले- अखिलेश पर बढ़ा लोगों का भरोसा, 2027 में बनेगी सपा सरकार
अपडेटेड 16:22 IST, June 12th 2024