अपडेटेड 28 August 2025 at 20:42 IST
Delhi Metro: टिकट के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब Rapido से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Rapido अब दिल्ली मेट्रो टिकट भी शुरू कर रहा है। अब आप रैपिडो से दिल्ली मेट्रो से सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- भारत
- 3 min read

Rapido ने अपने ऐप से अब दिल्ली मेट्रो के लिए बुकिंग शुरू किया है। पहले रैपिडो से केवल आप राइड बुक कर सकते थे। राइड में भी शुरुआती दौर में केवल बाइक या फिर ऑटो की बुकिंग होती थी। हालांकि, धीरे-धीरे इसमें बदलाव होता गया है। बाइक और ऑटो के अलावा रैपिडो ने कैब और ई-रिक्शा या टोटो की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की। वहीं अब ताजा अपडेट में रेपिडो ने दिल्ली मेट्रो के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी है।
दिल्ली मेट्रो टिकट के लिए Rapido के बुकिंग सेक्शन में आप जाएंगे तो आपको मेट्रो का विकल्प मिलेगा। इसपर क्लिक करने के बाद आपके पास जहां से आपको जाना है और जहां पहुंचना है, उसे दर्ज करना होगा।
Rapido के दिल्ली मेट्रो टिकट के सेक्शन में आने-जाने की जगह का नाम डालते ही आपके पास अगला ऑप्शन आएगा कि आपको एक टिकट चाहिए या फिर दो टिकट। आपके पास पैसेंजर की संख्या का ऑप्शन भी आएगा।
Rapido से दिल्ली मेट्रो टिकट आप एक बार में कई लोगों के लिए बुक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको पैसेंजर वाले सेक्शन में टिकट की संख्या बताना होगा।
Advertisement
दिल्ली मेट्रो टिकट के लिए Rapido ऐप पर अब आपको Proceed to Pay यानि कि भगतान के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके पास जिस ऐप से आपको पेमेंट करना है, उसका विकल्प मिलेगा।
दिल्ली मेट्रो टिकट के लिए Rapido फिलहाल Paytm, Gpay UPI, PhonePe, AirtelApp, CRED UPI का विकल्प दे रहा है।
Advertisement
Rapido से इन जगहों के लिए दिल्ली मेट्रो टिकट खरीदें
Rapido से केवल दिल्ली मेट्रो की रूट के लिए ही टिकट मिलेंगे। इसका मतलब ये है कि दिल्ली मेट्रो DMRC जिन-जिन जगहों पर अपनी सेवा देती है, वहां के सफर के लिए आप रैपिडो से टिकट बुक कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो का बढ़ गया किराया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। पूरे 8 साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया गया और यह 25 अगस्त 2025 ये लागू हो गई है। DMRC ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि सोमवार से नई दरें लागू हो गई हैं। नए नियमों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम पांच रुपये तक होगी।
दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपए
किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है। DMRC का कहना है कि यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे "मिनिमल इन्क्रीज" यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है। नई फेयर स्लैब्स अब सभी रूट्स पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे।
इन लोगों को राहत
किराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 19:16 IST