अपडेटेड 22 January 2026 at 23:35 IST

UP: रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड में सभी 6 आरोपी दोषी करार, 3 टुकड़े में काटकर जमीन में दफनाई थी लाश; अब होगा हिसाब

रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड मामले में अदालत ने जहांगीर समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। पायल को फार्म हाउस पर बुलाकर हत्या कर दी थी और बाद में उसकी लाश के तीन टुकड़े कर जमीन में दबा दिया गया था। सजा का फैसला 27 जनवरी को सुनाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Greater Noida murder
रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड में सभी 6 आरोपी दोषी करार | Image: Social media

UP: रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड मामले में अदालत ने जहांगीर समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। पायल हत्याकांड मामले में जहांगीर, उसके पिता ताहिर, दो दोस्त और नौकर को न्यायालय ने दोष सिद्ध कर दिया है। जहांगीर ने नौकर और दोस्तों की मदद से पहले पायल की हत्या की और बाद में लाश के तीन टुकड़े कर जमीन में दबा दिया था। 27 दिन बाद उसकी लाश पुलिस ने बरामद की थी। सात साल पहले इस चर्चित हत्याकांड में अब अदालत ने सभी को दोषी करार दिया है और सभी दोषियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। अब जनवरी 27 को सजा पर फैसला सुनाया जाएगा।

लाश के तीन टुकड़े कर जमीन में दबाया

रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र निवासी जैनब उर्फ पायल नवंबर 2018 की शाम को लापता हो गई थी। जहांगीर ने ही पायल को अपने फार्म हाउस पर बुलाकर दोनों दोस्तों और नौकर की मदद से पहले उसकी हत्या की और बाद में लाश के तीन टुकड़े कर जमीन में दबा दिया था। इस घटना के बाद 27 दिन बाद उसकी लाश पुलिस ने बरामद की थी। नवंबर 2018 की रात को पुलिस ने ताहिर खां के कोसी नदी किनारे स्थित फार्म हाउस से पायल की लाश बरामद की थी।

कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को दोषी करार दिया

रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड मामले में सात साल बाद रामपुर सेशन कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों का दोषी करार दिया है। अदालत ने इस हत्याकांड में जहांगीर, इमरोज़,निसार,प्रभजीत उर्फ सागर,ताहिर और दानिश को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है।

क्या था पायल हत्याकांड मामला?

पुलिस की पड़ताल से पता चला कि युवती का रिश्ता ताहिर खां के बेटे जहांगीर से तय हुआ था, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया और पायल उससे शादी नहीं करना चाहती थी। जहांगीर ने इसके बाद पायल को फार्म हाउस पर बुलाकर अपने नौकर और दोस्तों की मदद से हत्या कर दी और बाद में शव को तीन टुकड़ों में काटकर जमीन में दबा दी। 27 दिन जांच-पड़ताल के बाद लाश पुलिस ने बरामद की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: जिस बांग्लादेश क्रिकेट को भारत ने किया स्थापित, उसकी कब्र खोदने में जुटा आसिफ नजरुल, ICC लगाएगा प्रतिबंध?

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 20:00 IST