अपडेटेड 4 April 2025 at 14:02 IST
'विरोधी दलों की रात हो रही काली, खड़गे साहब...', वक्फ बिल पर बोलते हुए जब राज्यसभा में रामदास अठावले ने पढ़ी शायरी; VIDEO
वक्फ बिल पर राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। कई बार वो सदन में शेरो शायरी के जरिए अपने विचार रखते दिखे।
- भारत
- 2 min read

Ramdas Athawale in Rajya Sabha: मोदी सरकार की ओर से लाए गए वक्फ संशोधन बिल अब कानून बनने से एक कदम दूर रह गया। दोनों सदनों में बिल पास हो गया। राज्यसभा में बीती रात लंबे समय तक चली चर्चा के बाद 128 वोटों के समर्थन से यह बिल पारित हो गया। बिल पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दोनों एक दूसरे पर बरसते नजर आए। इस गहमागहमी के माहौल के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक बार फिर शेरो शायरी वाला अंदाज भी देखने मिला।
अठावले ने वक्फ बिल के समर्थन में बोलते हुए शायरी के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस हमेशा डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती रही है।
रामदास अठावले ने सदन में पढ़ी शायरी
वक्फ बिल पर राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। कई बार वो सदन में शेरो शायरी के जरिए अपने विचार रखते दिखे। ऐसा ही उन्होंने फिर किया। अपने भाषण में रामदास अठावले ने एक और शायरी पढ़ी, जिसे सुनने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से खूब ठहाके गूंज लगे।
केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत शायरी के जरिए विपक्ष पर तंज कसते हुए की। उन्होंने कहा, "इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा वक्फ बिल पर बात, मैं दे रहा मोदी जी को साथ, इसलिए कांग्रेस को दिखा रहा हाथ।" उन्होंने आगे कहा,
Advertisement
हम किसी की नहीं जाएंगे शरण, क्योंकि माइनॉरिटी के मिनिस्टर हैं रिजिजू किरण,
वक्फ बिल का हम करते हैं स्मरण, अपोजिशन का हम करा देंगे हरण,
नरेंद्र मोदी हैं मुसलमानों के सच्चे वाली, खड़गे साहब बजाओ जोरदार ताली,
मत दो रोज मोदी साहब को गाली, नहीं तो कुर्सी करो खाली,
विरोधी दलों की रात हो रही है काली, नड्डा साहब बजाओ तुम भी ताली।
नेताओं ने लगाए ठहाके
रामदास अठावले की शायरी सुन सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत तमाम नेता हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान सभी ठहाके लगाते नजर आए।
वक्फ बिल पर क्या बोले रामदास अठावले?
वहीं, वक्फ बिल को रामदास अठावले ने मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इसका कोई भी असंवैधानिक पहलू नहीं है। यह विधेयक पास होने के बाद मुस्लिम समाज BJP के साथ आएगा और इसका राजनीतिक असर भी दिखेगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 14:00 IST